ईओडब्ल्यू ने रंगेहाथ पकड़ा रिश्वतखोर ब्लॉक अकाउंट मैनेजर

डॉक्टर से प्रोत्साहन राशि निकालने के नाम पर मांगे थे 16 हजार

उज्जैन, अग्निपथ। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने सोमवार को तराना स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ब्लॉक अकाउंट मैनेजर को 16 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। मैनेजर ने महिला डॉक्टर से प्रोत्साहन राशि निकालने के नाम पर रिश्वत मांगी थी।

तराना तहसील के सुमराखेड़ा स्थित सीएचओ उप स्वास्थ्य केंद्र की डॉ. रीमा जैसवार ने ईओडब्ल्यू एसपी दिलीप सोनी को सप्ताहभर पूर्व लिखित शिकायत करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तराना के ब्लॉक अकाउंट मैनेजर दीपक राठौर द्वारा 70 हजार की प्रोत्साहन राशि निकालने के नाम 16 हजार की रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी।

ईओडब्ल्यू ने मामले की जांच कर सोमवार को डीएसपी केथवास के नेतृत्व में टीम तराना बीएमओ कार्यालय भेजी। जहां रिश्वत की राशि लेकर डॉ. जैसवार को कार्यालय में भेजा गया। ब्लॉक अकाउंट मैनेजर दीपक के रिश्वत लेते ही ईओडब्ल्यू टीम को इशारा मिला और टीम ने रंगेहाथ उसे पकड़ा और भ्रष्टाचार अधिनियम का मामला दर्ज कर पत्र जारी किया गया है।

2013 से पदस्थ है दीपक राठौर

बताया जा रहा है कि दीपक राठौर ब्लॉक अकाउंट मैनेजर के पद पर तराना में 2013 से पदस्थ है। देवास से प्रमोशन होने पर उसकी नियुक्ति उज्जैन सीएमएसओ द्वारा की गईथी। उसके अंतर्गत 12 मेडिकल ऑफिसर आते थे। मई तक 11 की प्रोत्साहन राशि उसने निकालकर दे दी थी। सिर्फ डॉ. रीमा जैसवार को रिश्वत देने के लिये परेशान किया जा रहा था।

टीम में शामिल रहे अधिकारी

रिश्वतखोर ब्लॉक अकाउंट मैनेजर को रंगेहाथ पकडऩे के लिये बनाई गई टीम में डीएसपी केथवास, निरीक्षक कल्पना मिश्रा, अजय सनकत, अनिल शुक्ला, उपनिरीक्षक अशोक राव के साथ स्टॉफ शामिल था।

Next Post

ड्रोन तय करेंगें गांवों की सीमाएं, 6 महीने में पूरा होगा जिले के 1100 गांवो का संपत्ति सर्वे

Mon Sep 13 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। गांवो में रहने वाले परिवारों को अपने मकान बनाने के लिए नक्शे संबंधी परेशानी का हल अब ड्रोन के जरिए निकाला जा रहा है। जिले के हर गांव में ग्राम आबादी की जमीन का ड्रोन सर्वे शुरू किया गया है। ड्रोन गांव की सीमा तय करेगा, सर्वे से […]
Drone for village survey in ujjain