उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड स्थित शंकरपुर और आगर रोड पर चककमेड़ गांव की एक आईल फर्म से पिछले महीने आपूर्ति विभाग द्वारा जब्त किए गए नकली डीजल के मामले में चिमनगंज मंडी थाने में अपराध दर्ज किया गया है। इन दोनों ही जगहों से लगभग 5 हजार लीटर नकली डीजल और डीजल बनाने के केमिकल जब्त किए गए थे। मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है।
सहायक आपूर्ति अधिकारी एसआर बरड़े की रिपोर्ट पर चिमनगंज मंडी थाने में सोमवार को आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में चक कमेड़ में लक्ष्मी आईल सेंटर का संचालन करने वाले कृष्णा हारोड़ निवासी संजय नगर, शंकरपुर में देवगंगा ट्रेडिंग गोदाम का संचालन करने वाले ऋषिनगर निवासी शिवराज सिंह गुर्जर और इसके सहयोगी रामनारायण भचान निवासी नलखेड़ा जिला आगर को आरोपी बनाया है।
8 अगस्त को जिला आपूर्ति अधिकारी एमएल मारू ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर लक्ष्मी आईल सेंटर पर छापामार कार्यवाई की थी। यहां से 5 हजार 90 लीटर नकली डीजल जब्त किया गया। साथ ही यहां अवैध रूप से वाहनों में गैस रिफिलिंग होते हुए भी पकड़ी गई थी। लक्ष्मी आईल सेंटर का संचालक कृष्णा हारोड़ यह डीजल शंकरपुर में शिवराज सिंह गुर्जर के गोदाम से लाया था।
आपूर्ति विभाग की टीम जब इस गोदाम पर पहुंची तो यहां से 50 किलो कास्टिक सोड़ा, 40 लीटर पैराफिन, 2 भट्टी, 25 किलो केटालिस्ट पावडर, पाम स्ट्रेन जब्त किया था। इसी कारखाने से मिली लीड के आधार पर आपूर्ति विभाग के दल ने जेथल गांव में भी सर्चिंग की थी। यहां बने एक गोदाम से भी 200 लीटर पेट्रोल कलर आईल जब्त किया गया था।