उज्जैन, अग्निपथ। निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल को राज्य शासन ने उज्जैन नगर निगम से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर 2016 बैच के आईएएस अधिकारी अंशुल गुप्ता को नगर निगम आयुक्त बनाया है। खास बात यह है कि मुख्य सचिव इकबाल सिंह ने स्थानांतरण का यह सिंगल आदेश निकाला है, यानि सिंघल का तबादला रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं है।
2014 बैच के आईएएस क्षितिज सिंघल लंबे वक्त से उज्जैन जिले में पदस्थ थे। पहले अपर कलेक्टर और बीते एक साल से नगर निगम आयुक्त का दायित्व संभालने वाले क्षितिज सिंघल को सागर जिले में जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। पिछले कुछ वक्त से सिंघल की उज्जैन से बिदाई की नगर निगम में खासी चर्चा रही है। यहां आयुक्त रहते हुए दो अपर आयुक्तों के साथ उनका तालमेल नहीं बैठा पाना, अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा के खिलाफ निलंबन की कार्यवाई और फिर उनके खिलाफ एलम खरीदी टेंडर की जांच कराने की प्रक्रिया की वजह से आयुक्त क्षितिज सिंघल खासे चर्चाओं में रहे। कुछ वक्त पहले तक यह माना जा रहा था कि शासन उन्हें किसी जिले में कलेक्टर पद का दायित्व दे सकता है। श्री सिंघल से जूनियर बैच के कुछ अधिकारियों को यह जिम्मेदारी मिल भी चुकी है। नगर निगम से जुड़े सूत्र बताते है कि अधिकारियों के जिस खेमे के साथ आयुक्त क्षितिज सिंघल की पटरी नहीं बैठ पा रही थी, उन्हीं की शिकायत पर यह तबादला आदेश निकला है, हालांकि यह सिर्फ चर्चा है।
इन्हें हटाने के लिए भी हो चुका आंदोलन-
उमरिया में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंशुल गुप्ता को नगर निगम उज्जैन में आयुक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अंशुल गुप्ता 2016 बैच के आईएएस अधिकारी है। उमरिया में मार्च महीने में अंशुल गुप्ता को उमरिया से हटाने के लिए पंचायत विभाग के उपयंत्री, रोजगार सहायक और सचिव बड़ा आंदोलन कर चुके है। गुप्ता की कार्यशैली के विरोध में उमरिया कलेक्टर कार्यालय के बाहर सरकारी कर्मचारियों ने धरना भी दिया था। अंशुल गुप्ता सख्त रवैये के लिए जाने जाते है। वे महू और कुक्षी में प्रोबेशनर एसडीएम भी रह चुके है। वे जिले में ऐसे दूसरे आईएएस अधिकारी हैं जो उमरिया जिला पंचायत सीईओ पद से आए हैं। इनसे पहले अप्रैल 2020 में अंकित अस्थाना को उज्जैन जिला पंचायत में भेजा गया था। तब अंशुल गुप्ता बालाघाट जिले में लांजी में एसडीएम थे और अस्थाना की जगह उन्हें ही उमरिया जिला पंचायत सीईओ पद पर भेजा गया था।