भाजपा ने सिर्फ गुजरात का मुख्यमंत्री बदला है वहां जनता सरकार बदलने के मूड में है : हार्दिक पटेल

मां बगलामुखी दर्शन करने आए गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने पत्रकारों से चर्चा में कहा

नलखेड़ा, अग्निपथ। गुजरात मे भाजपा ने सिर्फ मुख्यमंत्री बदला है वहां की जनता प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को बदलना चाहती है। आप गुजरात आएंगे और देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि गुजरात की जनता का मूड क्या है।

यह बात मंगलवार को मां बगलामुखी मंदिर में पूजा अर्चना करने आए गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व किसान क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कही। भारत माता स्कूल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि अगले साल गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से दो तिहाई बहुमत से वहां कांग्रेस की सरकार बनेगी। हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल के मुद्दों को मजबूत करना चाहते हैं। हमने जाति व धर्म के आधार पर राजनीति नहीं की है। हमने गुजरात की साढे 6 करोड़ की जनता के मुद्दों के आधार पर राजनीति की है। एक प्रश्न के उत्तर में पटेल ने कहा कि गुजरात के लोगों को मुख्यमंत्री चाहिए प्रधानमंत्री नहीं, गुजरात के लोगों को तकलीफ होगी तो वहां ट्रेन पकड़ कर क्या दिल्ली जाएंगे। गुजरात की जनता को ऐसा मुख्यमंत्री चाहिए जो जनता के बीच में रहकर जनता की दुख तकलीफों को दूर कर सकें।

पांच साल में तीन बार बगलामुखी के दर्शन

मां बगलामुखी मंदिर में हवन पूजन के बारे में पूछने पर पटेल ने कहा कि मेरी मां बगलामुखी में आस्था एवं श्रद्धा है। मेरे 5 वर्ष के सामाजिक-राजनीतिक जीवन में तीन बार मां बगलामुखी के दर्शन करने आ चुका हूं। जहां इंसान की श्रद्धा रहती है, वह वहां माथा टेका जाता ह।ै हम ईश्वर एवं जनता के सामने माथा टेकते हैं।

जांच दबाने के लिए बदला मुख्यमंत्री

भूपेंद्र पटेल को गुजरात का नया मुख्यमंत्री बनाए जाने के विषय में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य का होता है, समाज का नहीं। गुजरात में साढे 6 करोड़ लोग हैं। समाज ने मुख्यमंत्री बदलने के लिए आंदोलन नहीं किया था। किसानों की मांगों को पूरी करने व नौजवानों को रोजगार देने के लिए आंदोलन किया था। भाजपा ने मुख्यमंत्री एक साजिश के तहत बदला है ताकि पुराने मुख्यमंत्री के खिलाफ जो जांच चल रही है उसको दबाए जा सके। पटेल ने कहा कि आपके प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी कुछ समय बाद बदला जाएगा। पत्रकार वार्ता में क्षेत्र के पूर्व विधायक वल्लभभाई अंबावतिया एवं आशीष सरिया शाजापुर सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। पत्रकारवार्ता के पूर्व भारत माता स्कूल पहुंचने पर समर्थ अंबावतिया एवं जगन्नाथ गोमती अंबावतिया कॉलेज के प्राचार्य जगदीश प्रसाद कुलमी द्वारा श्री पटेल का साफा बांधकर एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया

पटेल ने सपत्निक मां बगलामुखी मंदिर में पूजा अर्चना कर किया हवन

गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता के पूर्व प्रात: 6 मां बगलामुखी की प्रात: कालीन आरती में शामिल हुए उसके पश्चात मंदिर में सपत्निक विधि-विधान से पूजा अर्चना कर विशेष हवन भी किया। इस दौरान पटेल द्वारा मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Next Post

नगर निगम में नाटकीय घटनाक्रम: खुद रिलीव होने से पहले कर गए अपर आयुक्त की छुट्टी

Tue Sep 14 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल के स्थानांतरण के बाद मंगलवार को एक अहम घटनाक्रम हुआ। सिंघल खुद तो उज्जैन नगर निगम से रिलीव हुए ही, जाते-जाते अपर आयुक्त वित्त गणेश धाकड़ को भी नगर निगम से रिलीव करने का लेटर जारी कर गए। वास्तविकता में धाकड़ का स्थानांतरण […]
नगर निगम