कॉलेजों में आज से नियमित कक्षाएं, बगैर वैक्सीनेशन प्रमाण के नहीं मिलेगा प्रवेश

खाचरौद, अग्निपथ। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 15 सितंबर से स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में नियमित कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ प्रारंभ की जा रही हैं। अनुविभागीय अधिकारी पुरूषोत्तम कुमार की अनुमति से कोविड-19 के निर्देशों का पालन अनिवार्य हैं।

प्राचार्य डॉ. ललिता निगम और वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. प्रदीप सिंह राव ने स्टॉफ की बैठक में निर्देश देते हुवे कहा हैं कि किसी भी विद्यार्थी और स्टॉफ को बिना वैक्सीन लगने के प्रमाण-पत्र के बिना प्रवेश नहीं दिया जावेगा। विद्यार्थियों को अभिभावकों की अनुमति का पत्र लाना अनिवार्य होगा। बगैर मास्क लगाए और सेनेटाईज से हाथ धोए बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दो गज की दूरी का विशेष ध्यान रखना होगा। किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना कार्य के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्हें वैक्सीन लगने का प्रमाण देना होगा। शुरूआत में नई शिक्षण नीति के परिचय की कक्षाएं 10 दिवस तक लगाई जाएगी। नोड़ल अधिकारी डॉ. जी.एस. डावर ने महाविद्यालय में मास्क, सेनेटाईज आदि की व्यवस्था और समय-सारणी की जानकारी दी। संस्था में अनुशासन विशेष्स ध्यान रखा जाएगा।

Next Post

महाराणा प्रताप पर टिप्पणी के विरोध में करणीसेना ने सौंपा ज्ञापन

Tue Sep 14 , 2021
जावरा / रतलाम, अग्निपथ। महाराणा प्रताप पर नीमच में की गई टिप्पणी के विरोध में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा मंगलवार को विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें टिप्पणी करने के मामले को दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। पिछले दिनों नीमच में आदिवासी युवक […]