महाराष्ट्र में एनसीपी विधायक की मौत, पिछले महीने कोरोना संक्रमित हुए थे

मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक भरत भालके का शनिवार को पुणे के रूबी अस्पताल में निधन हो गया। वे पिछले महीने कोरोना से संक्रमित हुए थे उन्हें कोरोना वायरस के बाद होने वाली परेशानियों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और शुक्रवार से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। भरत भालके पंढरपुर-मंगलवेद विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भालके के निधन पर दुख व्यक्त किया।“एनसीपी के पंढरपुर-मंगलवेद विधानसभा क्षेत्र के विधायक भरत भालके की मौत की खबर बेहद चौंकाने वाली है। उनके निधन के साथ, एक प्रभावशाली संचालक और समर्पित नेता का निधन हो गया। मैं भालके परिवार के दुख को साझा करता हूं। श्रद्धांजलि, महाराष्ट्र के मंत्री ने ट्वीट किया।

Next Post

कोरोना टेस्ट में राजस्थान सरकार की बड़ी राहत, निजी लेबोरेटरी में अब 1200 के बजाय ₹800 में होगी जांच, मुख्यमंत्री का ऐलान

Sat Nov 28 , 2020
जयपुर. राजस्थान सरकार अब जल्द ही कोरोना जांच के लिए होने वाले आरटी पीसीआर टेस्ट की रेट कम करने जा रही है। जल्द ही सिर्फ 800 रुपए देकर निजी लैब में टेस्ट करवाए जा सकेंगे। इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को चिकित्सा संबंधी लोकापर्ण कार्यक्रम में दी। […]