ग्रामीणों को डेंगू से बचाव के लिए किया जागरूक

बड़ौद, अग्निपथ। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकारियों द्वारा बीमारी की रोकथाम के लिए जनजागरण किया जा रहा है। सेक्टर अधिकारी जनपद पंचायत बड़ौद एवं मंडी सचिव प्रमोद राजगुरु ने सोमवार को अपने सेक्टर क्षेत्र की ग्राम पंचायत खजूरी बड़ोद, आसंध्या एवं ग्राम बनोठी खुर्द का भ्रमण किया। इस दौरान सेक्टर अधिकारी द्वारा ग्रामीणों से चर्चा की गई तथा डेंगू के बारे जागरूक किया। उन्होंने घरों के आसपास साफ-सफाई रखने की समझाइश दी। ग्राम पंचायत के सचिव एवं सहायक सचिव को मौसमी बीमारियों से सतर्कता बरतने एवं ग्राम को साफ एवं स्वच्छ रखने हेतु निर्देशित किया गया। ग्रामीणों से खरीफ फसलों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। जिसमें कृषकों ने बताया गया कि हमारे यहां फसलों की स्थिति इस वर्ष काफी अच्छी है।

Next Post

एसडीएम ने नगर भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया

Tue Sep 14 , 2021
बड़ौद, अग्निपथ। डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव हेतु मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजेन्द्रसिंह रघुवंशी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस मालवीय, परियोजना अधिकारी डूडा एस कुमार के साथ सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र बड़ौद का भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान तहसीलदार […]