जयपुर. राजस्थान सरकार अब जल्द ही कोरोना जांच के लिए होने वाले आरटी पीसीआर टेस्ट की रेट कम करने जा रही है। जल्द ही सिर्फ 800 रुपए देकर निजी लैब में टेस्ट करवाए जा सकेंगे। इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को चिकित्सा संबंधी लोकापर्ण कार्यक्रम में दी। उन्होंने कहा कि अब राजस्थान में आरटी पीसीआर टेस्ट की कीमत और कम की जाएगी। सबसे पहले 4 हजार का टेस्ट होता था। फिर 2200 करवाए। जिसे कम कर 1200 रुपए किया गया। अब इस किट की कीमत और कम की जाएगी। जिसे जल्द ही तमाम निजी लेबो में 800 रुपए में किए जाने की पाबंदी करेंगे।
अशोक गहलोत ने कहा कि मार्च में हम कोरोना के इलाज में लगे हैं। वरना हमारा निरोगी राजस्थान का अभियान पहले से चल रहा था। पूरे देश के अंदर राजस्थान और तमिलनाडु दो राज्य हैं। जहां 100 प्रतिशत टेस्ट आरटी पीसीआर से हो रहे हैं। जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा विश्वसनीय टेस्ट है। जिसमें पॉजिटिव आने वाले 100 प्रतिशत पॉजिटिव है। दिल्ली समेत देशभर में जो एंटीजन टेस्ट हो रहे हैं। उसमें 30 प्रतीशत से ज्यादा आंकड़े गलत आते हैं। जिसके बाद आरटी पीसीआर टेस्ट किया जाता है।
देशभर ने माना आरटी पीसीआर टेस्ट पर जाएं
हमारे मेडिकल टीम ने चाइना से आए सभी टेस्ट किट की टेस्टिंग की। जिससे पता चला कि वो फर्जी हैं। जिसके बाद केंद्र को लिखा गया। इसलिए हमने राजस्थान में आरटी पीसीआर टेस्ट को प्राथमिक्ता दी। हमने केंद्र को भी इसके बारे में बताया। जिसके बाद तीन दिन पहले देशभर के लोगों ने माना की आरटी पीसीआर टेस्ट पर जाएं।
पिछले सात से आठ महीने से हम इस पर काम कर रहे हैं। अब राजस्थान में आरटी पीसीआर टेस्ट की कीमत और कम की जाएगी। सबसे पहले 4 हजार का टेस्ट होता था। फिर 2200 करवाए। जिसे कम कर 1200 रुपए किया गया। अब इस किट की कीमत और कम की जाएगी। जिसे जल्द ही तमाम निजी लेबो में 800 रुपए में किए जाने की पाबंदी करेंगे।