सोनू सूद के दफ्तर पर IT का छापा:अकाउंट बुक में गड़बड़ी के आरोपों के बाद इनकम टैक्स की टीम एक्टर के मुंबई दफ्तर पहुंची

5 अन्य लोकेशन पर भी सर्वे किया

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के दफ्तर पर इनकम टैक्स विभाग का छापा पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, IT टीम अभी सोनू के मुंबई स्थित दफ्तर पर मौजूद है। उनकी एक प्रॉपर्टी की अकाउंट बुक में गड़बड़ी के आरोपों के बाद टीम प्रॉपर्टी का सर्वे कर रही है। IT की टीमों ने सोनू सूद और उनकी कंपनियों से जुड़ी 6 जगहों पर सर्वे किया है।

बता दें कि ये सर्वे तब किया जा रहा है, जब कुछ दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने सोनू सूद को स्कूली छात्रों से जुड़ी प्रोग्राम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इस दौरान उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें भी चली थीं, पर सोनू ने खुद कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी सियासत पर कोई बात नहीं हुई।

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान “मसीहा’ बने सोनू
सोनू सूद ने कोरोना काल के दौरान लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सबसे पहले प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया था। इसके बाद वे लगातार देश भर के लोगों की मदद करते रहे हैं। कई राज्य सरकारों ने सोनू के साथ काम करने हाथ मिलाया है, जिनमें पंजाब और दिल्ली सरकार शामिल है। इसके आलावा सोनू ने गुडवर्कर जॉब ऐप, स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी चलाये हैं। वे देश में 16 शहरों में ऑक्सीजन प्लांट भी लगवा रहे हैं।

Next Post

पोस्टपेड से प्रीपेड सिम के लिए अब KYC जरूरी नहीं, टेलीकॉम सेक्टर के लिए सरकार ने लिए ये बड़े फैसले

Wed Sep 15 , 2021
नई दिल्ली। लंबे समय से एजीआर बकाया के संकट से जूझ रही टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए सरकार ने एकसाथ कई अहम ऐलान किए हैं। टेलीकॉम ऑपरेटर को एजीआर चुकाने पर राहत दी गई है तो वहीं 100 फीसदी एफडीआई को भी मंजूरी मिली है। इसके अलावा ग्राहकों को केवाईसी पर […]