सुसनेर, अग्निपथ। विद्युत मंडल द्वारा मनमाने तरीके से दिए जा रहे विद्युत बिलों को लेकर अब कांग्रेस आम नागरिकों के समर्थन में मैदान में उतरी है। आंकलित खपत के बिल देकर जबरिया वसूली रोकने व बिजली संबंधी आम लोगों की अन्य समस्याएं दूर करने की मांग की गई।
ब्लॉक-शहर कांग्रेस कमेटी सुसनेर ने बुधवार को विद्युत वितरण कंपनी सुसनेर के अधीक्षण यंत्री अमरेश सेठ को एक ज्ञापन देकर आम नागरिकों से बिजली बिलों के नाम पर की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही बिजली बिलों के सुधार के लिए शिविर लगाकर आम नागरिकों की समस्याएं दूर करने का अनुरोध किया गया।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि कोरोनाकाल में आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद भी विद्युत विभाग मनमाने तरीके से बिजली के बिल दिए जा रहे हैं। गरीब व मजदूर वर्ग इससे बेहद परेशान हैं। दैनिक मजदूरी करने वाले मनमाने तरीके से दिए जा रहे बिलों के भुगतान करने में असमर्थ हैं। जिस तरह से बिजली के बिलों की वसूली की जा रही है। उससे आम आदमी मानसिक रूप से तनाव में हैं।
कांग्रेस ने बिजली बिलों की समस्या का हल नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु पाटीदार, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ईरशाद कुरैशी, ब्लॉक शहर कांग्रेस अध्यक्ष आशिक हुसैन बोहरा, कांग्रेस नेता नौशाद खान, जिला कांग्रेस महामंत्री सरदार सिंह सारखा, कांग्रेस नेता ईरशाद मोहम्मद सेठी काजी, ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष वैभव शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष लुकमान कुरैशी, कय्यूम खान पठान, नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष कमल चौहान, आईटी सेल रईस मंसूरी, दुला मालवीय बामनियाखेंडी, गोकूल जादमें सादलपुर, पीरूलाल कलसिया, जगदीश नेता देहरिया, रशीद मंसूरी, सईद खॉन आदि मौजूद थे।