रुपये डबल करने का कहकर उड़ाये 5 लाख, ढोंगी बाबा के चक्कर में फंसे दंपत्ति

मेघनगर, अग्निपथ। समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी के कई मामले सामने आते रहते हैं। उसके बावजूद भी कुछ लोग लालच के चक्कर में अपनी जमा पूंजी गवंा कर हाथ मलते रह जाते हैं। आपने ने कबीर दास जी का यह दोहा सुना होगा माखी गुड़ में गड़ी रहे पंख रहे लपटाए, हाथ मले और सर धुने लालच बुरी बलाय ऐसा ही एक मामला झाबुआ जिले के मेघनगर थाना अंतर्गत ग्राम खच्चरटोड़ी का सामने आया है। जहां के रहने वाले विक्रम पिता चन्दन सिंह हाड़ा ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि एक अज्ञात बाबा जिसका मोबाइल नम्बर 70462 35122 के द्वारा मेरे परिवार के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार भीमसिंह बागडिय़ा के लड़के वीरेंद्र एवं उसकी पत्नी सोनल निवासी खच्चरटोड़ी के घर पर मुझे शाम को 4 बजकर 5 मिनट पर बुलाया गया और मेरे फूफाजी ने मुझे बताया कि घर पर पूजा करने के लिए एक बाबा आने वाले हैं और तुम भी पूजा में शामिल होने आ जाना। किंतु में आवश्यक कार्य होने की वजह से पूजा में शामिल नही हो सका। सुबह मेरे फूफा ने मुझे फोन पर सूचना दी कि कल जो बाबा पूजा करने आये थे वह घर में रखी धनराशि जो जमीन बेचकर 5 लाख की राशि उसे अज्ञात बाबा ने पूजा करने के स्थान पर रखवाया और कहा कि वह उसे डबल कर देगा। हमने उक्त राशि पूजा स्थल पर रखी सुबह उठ कर देखा तो वीरेन्द्र और उसकी बहू बेहोशी के हालत में थे और बाबा 5 लाख की राशि लेकर फरार हो गया।

वीरेंद्र और उसकी पत्नी सोनल को बेहोशी के हालत में दाहोद के लबाना हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया। वहीं पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए धारा 420, 328 भादवी थाना मेघनगर अपराध क्रमांक 383/2021 के तहत प्रकरण दर्ज कर अज्ञात बाबा की तलाश शुरू कर दी है।

Next Post

लोकायुक्त का छापाः वेतन 35 हजार, सहकारी सोसायटी मैनेजेर के घर से मिले 20 लाख नकद, 50 तोला सोना

Thu Sep 16 , 2021
झाबुआ, अग्निपथ। जिले की देवझिरी सेवा सहकारी सोसायटी के मैनेजर के घर-ऑफिस पर गुरूवार सुबह इंदौर की लोकायुक्त ने झापा मारा। आय से अधिक संपत्ति की शिकाय के बाद मैनेजर के रतलाम व झाबुआ स्थित चार ठिकानों पर की गई छापमार कार्रवाई में उसके रतलाम स्थित घर से 50 तोला […]