झांझ मंजीरा बजाकर भस्म आरती गेट पर किया हंगामा, ज्ञापन सौंपा
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में नई दर्शन व्यवस्था लागू होते ही हंगामा होना भी शुरू हो गया है। मंदिर की व्यवस्थाएं जरूरत से ज्यादा पेचीदा कर दी गई हैं। नियमित दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को भी मंदिर में प्रवेश करने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। शनिवार की सुबह नियमित श्रद्धालुओं के हक में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने झांज मजीरे बजाकर प्रदर्शन किया और सहायक प्रशासक को ज्ञापन सौंपा।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में आम श्रद्धालुओं के साथ-साथ नियमित श्रद्धालु और आम श्रद्धालु भी परेशान हो रहे हैं। आम श्रद्धालुओं को जहां भीड़ कम होने के बावजूद लंबा रास्ता तय कर मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं नियमित श्रद्धालुओं को भी आम श्रद्धालुओं के साथ लाइन में लगकर भगवान महाकाल के दर्शन करना पड़ रहे हैं।
शनिवार को सुबह 9 बजे के लगभग शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय के नेतृत्व में नियमित श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर 4 नंबर गेट पर प्रदर्शन करते हुए झांझ मजीरेे बजाए। उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें श्रद्धालुओं की परेशानी को उल्लेख करते हुए ज्ञापन लेने के लिए मंदिर के सहायक प्रशासक प्रतिक द्विवेदी को बुलवाया गया। सहायक प्रशासक श्री द्विवेदी ने 3 दिन में मामला का निपटारा करने का आश्वासन दिया है।
दुव्र्यवहार किया जा रहा
सहायक प्रशासक श्री द्विवेदी के सामने ज्ञापन का वाचन करते हुए नियमित श्रद्धालुओं ने बताया कि जब वह मंदिर में 4 नंबर गेट से प्रवेश करते हैं तो कर्मचारी पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी उनके साथ दुव्र्यवहार करते हैं और उनको आम श्रद्धालुओं के साथ लाइन में लग कर जाना पड़ता है। नियमित श्रद्धालुओं के पास इतना समय नहीं रहता कि वह खड़े होकर दर्शन के लिए इंतजार करें। वहीं प्रतिदिन आकर 250 रुपए की टिकट कटवा कर मंदिर में प्रवेश कर सकें।
मंदिर में पूर्व में इनके लिए चार नंबर गेट से प्रवेश की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर शयन आरती भक्त मंडल के महेंद्र कटिहार, युवा मंच सत्संग समिति के संस्थापक गोपाल बागरवाल, पूर्व पार्षद सपना सांखला, सत्संग समिति के कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा सहित सैकड़ों नियमित श्रद्धालु उपस्थित थे।