उज्जैन, अग्निपथ। यशवंत सागर से ओवर फ्लो हुए पानी की वजह से शनिवार को फिर से गंभीर बांध में 100 एमसीएफटी से ज्यादा पानी जमा हुआ है। इंदौर में देर रात हुई बारिश के बाद रात 11 से 2 बजे के बीच यशवंत सागर का एक गेट तीन घंटे तक एक मीटर खुला रहा। उज्जैन में गंभीर बांध का जलस्तर 1 हजार एमसीएफटी को पार कर गया है।
शनिवार शाम बांध में 1125 एमसीएफटी पानी संग्रहित हो गया था। गंभीर बांध अब 50 प्रतिशत तक भर चुका है, इसमें पानी की आवक लगातार बनी हुई है। यशवंत सागर से बहकर आए पानी की वजह से दिनभर गंभीर बांध में आवक बनी रही। सुबह 8 बजे गंभीर बांध का जलस्तर 1057 एमसीएफटी दर्ज किया गया था, शाम को यह 1125 एमसीएफटी पर पहुंच गया।
गंभीर बांध की कैपेसिटी 2250 एमसीएफटी की है, इस लिहाज से बांध 50 प्रतिशत तक भर चुका है। इसमें इतना पानी जमा हो गया है कि एक दिन छोडक़र पूरे साल शहर में इसका सप्लाय किया जा सकता है।