3 आरोपी और पकड़ाए, प्रत्येक के हिस्से में आए थे 35 हजार
उज्जैन,अग्निपथ। इंदौररोड पर सेल्समैन से हुई 3.50 लाख की लूट तीन और आरोपी को शनिवार को नानाखेड़ा पुलिस ने पकड़ लिया। मामले में पांच आरोपियों को पकडऩे के बाद भी पुलिस उलझी हुई है। वजह लूटी राशि में से 1.40 लाख का हिसाब नहीं मिलना है। पुलिस गुत्थी को सुलझाने का प्रयास कर रही है।
पंथपिपलई में बीडी सेल्समैन महेश सिंदल से 15 सितंबर को हुई 3.50 लाख लूट के आरोप में पुलिस ने पंड्याखेड़ी के रवि व पंवासा के कुणाल मालवीय को पकड़ लिया था। उन्हें वारदात में प्रयुक्त बाइक व 60 हजार रुपए जब्त कर अन्य आरोपी व राशि बरामदी के लिए रविवार तक रिमांड पर ले रखा है। मामले में पंवासा का रोहित रघुवंशी, पंडयाखेड़ी का गोविंद व देवेंद्र शनिवार को पकड़ में आ गए। अब बापूनगर के चंपू की तलाश है।
गिरफ्त में आए पांचों आरोपियों ने कबूला की लूटी राशि के बंटवारे में सभी को 35-35 हजार रुपए मिले थे। आरोपियों के बयान के बाद पुलिस पता लगा रही है कि लूटे गए 3.50 लाख में से 2.10 लाख ही बंटे तो शेष 1.40 लाख कहा गए। मामले में रवि व कुणाल को रिमांड खत्म होने पर पुलिस आज उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। बताया जाता है आरोपी देवेंद्र बीडी डीलर केतन गुरनामी के यहां पहले काम करता था और उसी ने कलेक्शन की सूचना दी थी।
ऐसे हुई थी वारदात
सर्वविदित है फव्वारा चौक स्थित 30 नंबर बीडी के सेल्समैन महेश सिंदल व चालक अरुण लोडिंग गाड़ी से 15 सितंबर की दोपहर सांवेर से कलेक्शन कर लौट रहे थे। पंथ पिपलई में बाइक सवार तीन बदमाश अरुण की आंख में मिर्ची झोंककर और सिंदल को चाकू मारकर करीब 3.50 लाख रुपए से भरा बेग लूट ले गए थे। एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया था। रवि व कुणाल के पकड़ाने पर गिरोह का खुलासा हुआ था।