नलखेड़ा क्षेत्र में 17 घंटे से लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर

Kundalia dam over flow agar malwa

कई ग्रामों का तहसील मुख्यालय नलखेड़ा से संपर्क टूटा; कुंडालिया बांध के 6 गेट खोले

नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया 17 घंटे से अनवरत हो रही बारिश से कई ग्रामों का संपर्क नलखेड़ा तहसील मुख्यालय से टूट गया। कुछ गांव टापू बन गए हैं। वही लखुंदर नदी में बाढ़ का पानी बड़े पुल से 2 फीट नीचे रह गया। कुंडलिया डेम के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने से बांध के 6 गेट खोलने पड़े।

इलाके में शुक्रवार रात 8 बजे से शुरू हुई भारी बारिश शनिवार दोपहर 1 बजे तक लगातार जारी रही। 17 घंटे की इस बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। नगर के वार्ड 14 में नगर पंचायत की लापरवाही से पानी की निकासी नहीं होने से एक बार फिर मोहल्ले में पानी भर जाने से रहवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग घुटने घुटने पानी में चलकर अपने कार्य के लिए जाना पड़ा। वही मोहल्ले में बोहरा समाज की मस्जिद होने के चलते बोहरा समाज के लोग घुटने तक पानी होने से शनिवार को नमाज पढऩे भी नहीं जा सके। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव ने जेसीबी बुलाकर पानी की निकासी करवायी तब जाकर लोगों को राहत मिली। नगर पंचायत की लापरवाही एवं बिना इंजीनियर के निर्माण हो रहे नाले में पानी की निकासी नहीं होने के चलते यह समस्या बन रही है।

ग्राम पिलवास बना टापू

17 घंटे की बारिश से ग्राम पीलवास के नालों में बाढ़ आने से नाले का पानी पूरे गांव के आसपास फैल गया। इस कारण पूरा गांव टापू बन कर रह गया। विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंच मार्ग पर स्थित नाले में उफान के कारण मंदिर जाने वाले रास्ता बंद हो गया। इस कारण दर्शनार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दर्शन के लिए भक्तों को ईदगाह पहुंच मार्ग स्थित रास्ते से जाना पड़ा। लखुंदर में बाढ़ का पानी बड़े पुल से लगभग 2 फीट नीचे बहने पर प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया था।

Lakhunda river flood
लखुंदर नदी में आई बाढ़ का नजारा।

इन गांवों का टूटा संपर्क

बारिश ने तहसील मुख्यालय नलखेड़ा से जिन गांवों का रास्ता रोक दिया उनमें ग्राम भैंसोदा में नाले का पानी रपट पर आने से बड़ागांव का यहां से संपर्क टूट गया। वहीं ग्राम मौल्याखेड़ी नाले का पानी रपट पर आने से ताखला-नलखेड़ा मार्ग बंद रहा। ग्राम पीलवास व अन्य ग्रामों के नालों में पानी आने से कानड़-नलखेड़ा मार्ग भी बंद रहा।

Next Post

सरकारी गेहूं-चावल की कालाबाजारी, तीन लोगों पर केस दर्ज

Sat Sep 18 , 2021
जावरा, अग्निपथ। सरकार भले ही गरीबों के लिए दो वक्त की रोटी देने का काम कर रही है किन्तु गरीब के राशन पर माफियाओं की निगाह हैं। राशन की दुकान पर पहुंचने से पहले ही राशन की कालाबाजारी हो जाती है। ग्राम हाट पिपलिया-बण्डवा मार्ग से हाट पिपलिया पुलिस ने […]