पांच वर्ष पूर्व के सीसी टीवी फुटेज से मिलान होने पर धरे गए, लाखों का माल बरामद
उज्जैन,अग्निपथ। रेलवे वेंडर के घर 6 दिन पहले लाखों की चोरी नलखेड़ा के दो बदमाशों ने की थी। चिमनगंज पुलिस ने उन्हें माल बरामद कर तीन दिन के रिमांड पर ले लिया है। खास बात यह है कि मुख्य आरोपी अंतरराज्यीय चोर है और वह 15 साल में चोरी कर लखपति बन गया। उसे पांच साल पूर्व चोरी के दौरान सीसी टीवी कैमरे में कैद फुटेज से मिलान कर पकड़ा है।
एमआर 5 स्थित शारदा होम्स निवासी रेलवे वेंडर लालचंद राजवानी के सूने घर का ताला तोड़ 13 सितंबर की रात 25 तोला सोना और हजारों रुपए चोरी की घटना हुई थी। घटना में पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज खंगाले तो दो संदिग्ध दिखाई दिए। उनकी पहचान के लिए पांच साल पहले इसी क्षेत्र में हुई आधा दर्जन चोरियों के फुटेज से संदिग्धों का मिलान किया।
दोनों की शिनाख्त नलखेड़ा निवासी अंतरराज्यीय चोर अशोक उर्फ मुकेश पिता लालचंद्र गायरी (40) व गोवर्धन उर्फ जुगाड़ पिता पीरुलाल (30) के रूप में हुई। दोनों को पकडक़र पूछताछ के बाद आरोपी अशोक के घर से चोरी किया माल बरामद कर लिया। पुलिस ने अन्य वारदातों का पता लगाने के लिए दोनों को रविवार को कोर्ट से 22 सितंबर तक रिमांड पर ले लिया। याद रहे राजवानी परिवार सहित 27 अगस्त को गुजरात गए थे। उन्हें 13 सितंबर को लौटने पर घटना का पता चला था।
पांच सौ रुपए चोरी की रिपोर्ट नहीं
आरोपी अशोक व जुगाड़ ने राजवानी के घर पर चोरी के बाद इसी कॉलोनी में एक और घर का ताला तोड़ा था। लेकिन घर से सिर्फ 500 रुपए चोरी होने पर संबंधित ने रिपोर्ट नहीं लिखाई। हालांकि दोनों ने 6 सितंबर को तिरुपति धाम में दीपक चिंचलानी के घर हुई चोरी करना भी कबूल लिया। उनसे चिंचलानी के घर से चोरी की सोने की चेन, अंगूठी व चांदी के जेवर बरामद हो गए।
कार से जाते हैं चोरी करने
अशोक पिछले 15 साल से चोरी कर रहा है। उस पर मंदसौर, चित्तौड़, आगर में चोरी के एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। उसने उज्जैन में भी कई वारदातें की है। शक न हो इसलिए अपनी बलेनो कार एमपी 13 डी सीडी 6209 से चोरी करने जाता है। कार में ताला तोडऩे में उपयोगी नकब (ताला-नकूचा तोडऩे की टामी) रखता है। पुलिस ने वारदातों में उपयोग करने पर कार भी जब्त कर ली।
मकान, दुकान व खेत का मालिक
पुलिस रिकार्डनुसार अशोक का नलखेड़ा में शानदार दो मंजिला मकान, साढ़े बारह बीघा जमीन और टेंट हाऊस है। उसके पास हमेश लग्जरी कार रहती है। संभवत: यह सब चीजे उसने चोरी करके ही हांसिल की है। बावजूद वह शहरों में पॉश एरियों में जाता है और सूना मकान देख वारदात कर देता है। लेकिन पुलिस की निगाह से बचने के लिए चोरी किया माल काफी समय तक नहीं बेचता।
इन्हें मिलेगा इनाम 10 हजार
एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि चोरी का पता लगा कर आरोपियों को पकडऩे में सीएसपी एआर नेगी, टीआई जितेंद्र भास्कर, एसआई रविंद्र कटारे, यादवेंद्र परिहार, प्रआ.राजपालसिंह यादव, दिनेशसिंह, आशुतोष नागर, आरक्षक शैलेष योगी, श्यामवरण गुर्जर, नवदीप भट्ट, हिमांशु, सैनिक चंदनसिंह नरवरिया, व अर्जुनसिंह ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही है। टीम को 10 हजार रुपए ईनाम दिया जाएगा।