आम व्यक्ति बन थाने पहुंचे नवागत सीएसपी; बाइक चोरी होना बताकर देखी पुलिस की कार्यशैली

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में तीन थानों की कमान पिछले दिनों आईपीएस विनोद कुमार मीना को सौंपी गई थी। वह अपना कार्यभार संभालने से पहले आम व्यक्ति बनकर 2 थाने पहुंचे और पुलिस की कार्यशैली को परखा। वह पुलिस के काम से संतुष्ट दिखाई दिये।

आईपीएस विनोद कुमार को प्रोविजनर पीरियड के दौरान माधवनगर, देवासगेट और नरवर थाने की सीएसपी के रूप में कमान सौंपी गई है। कार्यभार संभालने से पहले वह आम व्यक्ति बनकर देवासगेट थाने पहुंचे। जहां उन्होने पुलिसकर्मियों से कहा कि मेरी बाइक चोरी हो गई है। रिपोर्ट लिखो।

थाना प्रभारी राममूर्ति शाक्य ने बाइक चोरी होने की बात सुनी तो वह अपने कक्ष से बाहर आई और बोली कि कहां से चोरी गई है, स्थान बतायें। हम रिपोर्ट लिख लेंगे। इतना सुनते ही विनोद कुमार ने अपना परिचय नये सीएसपी के रूप में दिया और कहा कि मैं देखना चाहता था कि आप आम लोगों की बात किस तरह से सुनते हो।

एसआई ने कहा कुछ देर में हो जाएगी रिपोर्ट

देवासगेट से सीएसपी माधवनगर थाने पहुंचे। जहां उन्होंने प्रधान आरक्षक से कहा कि बाइक चोरी हो गई है, रिपोर्ट लिखानी है। पुलिसकर्मियों ने उनकी बात को सुना। तभी एसआई महेन्द्र मकाश्रे ने कहा कि कुछ देर में आपकी रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। इतना सुनते ही सीएसपी ने अपना परिचय दिया तो एसआई ने कुर्सी से खड़े होकर सैल्यूट किया। उन्होंने कहा कि मैं पता करना चाहता था कि आप लोग आम व्यक्ति की सुनवाई कितनी गंभीरता से करते हो।

Next Post

सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने पर उज्जैन कलेक्टर की सीएम ने की सराहना

Mon Sep 20 , 2021
राजस्व अभिलेखों का शुद्धिकरण अभियान 1 नवंबर से, मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की उज्जैन, अग्निपथ। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया, अवैध रेत उत्खनन, अवैध शराब की तस्करी, पुलिस विभाग में अनुकंपा नियुक्ति, जनजातियों […]