कोरोना में दिवंगतों की शांति के लिए चारभुजानाथ में भागवत

विधायक जैन सहित कई अतिथियों ने की आरती

उज्जैन, अग्निपथ। कोरोना संकटकाल के दौरान दिवंगतों की आत्म शांति के लिए उज्जैन के अवंतिपुरा स्थित चारभुजानाथ मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा आयोजन किया गया। कथा में विधायक पारस जैन सहित कई अतिथियों ने पहुंचकर भागवत महारानी की आरती की।

यह जानकारी देते हुए ज्योतिषाचार्य नरेंद्र वैष्णव ने बताया कथा का शुभारंभ 15 सितंबर को किया गया था। 21 सितंबर को इसका समापन हुआ। इस अनूठी कथा का आायोजन ओमप्रकाश कुमावत डीडवानिया द्वारा किया गया। कथा समापन से पूर्व आरती में विधायक जैन सहित भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष इकबाल सिंह गांधीए मप्र. कर्मचारी संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमेश शर्मा, उज्जैन नगर निगम चुनाव प्रभारी अमित श्रीवास्तव, नगर सांस्कृतिक कला प्रकोष्ठ के संयोजक अनील धर्मे, धनश्याम शर्मा, जितेंद्र कुमावत, गोल्डन ग्रुप अध्यक्ष बाबू कुमावत, शंकरलाल कुमावत आदि शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत अशोक डिडवानिया, महेश, योगेश डिडवानिया, नारायण डिडवानिया, कपिलए पवन, कार्तिक डिडवानिया ने किया। भावगत कथा के समापन पर प्रसादी वितरण किया गया व कोरोना संकटकाल में दिवंगतों की शांति के लिए विशेष प्रार्थना व पूजा.अनुष्ठान भी किया गया।

Next Post

जफर अहमद जैदी का विदेशी दूतावास में चयन

Tue Sep 21 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। मध्यप्रदेश पुलिस के प्रधान आरक्षक ;पीटीएस मेंद्ध के रूप में पदस्थ जफर अहमद जैदी का विदेशी दूतावास में चयन किया गया। जफर अहमद अब यूरोप के किसी भी देश में दूतावास में भेजे जाएंगेए जहां सुरक्षा अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। दूतावास में प्रभार संभालने के लिए […]