तराना, अग्निपथ। डेंगू पर प्रहार अभियान के अंतर्गत पूरे विकासखंड में मलेरिया विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर एक गांव एवं शहरी क्षेत्रों में डेंगू मलेरिया से बचाव के प्रति लोगों जागरूक किया जा रहा है। साथ ही तेज बुखार वाले रोगियों की जांच कर मौके पर इलाज दिया जा रहा है। विकासखंड में डेंगू के दो व मलेरिया का एक मरीज मिला है।
वर्तमान में डेंगू के मरीज बढऩे की संभावना को देख हुए अभियान में सरकारी अमला घर-घर जाकर लार्वा सर्वे के साथ मौके पर ही उन्हें नष्ट किया जा रहा है। डेंगू के से बचाव के लिए लोगों को घरों के आसपास सफाई रखने, पानी जमा न होने देने, रात को सोते समय मच्छरदानी का उपयोग व नीम की पत्ती का धुआं करने, शाम को 6 से 7 बजे के बीच घर के दरवाजे खिड़की बंद रखने आदि की सलाह दी जा रही है। वहीं पंचायत एवं नगर परिषद के साथ ही विभागीय स्तर से लारवा नाशक डेमो फास दवाई का छिड़काव किया जा रहा है।
विकासखंड तराना में अभी तक डेंगू के दो मरीज मिले हैं। एक मलेरिया मरीज मिला है। जहां पर मरीज मिल रहे हैं वहां विकास खंड चिकित्सा अधिकारी मेडिकल ऑफिसर सुपरवाइजर सभी अधिकारी कर्मचारी निगरानी बनाए रखे हैं। उपरोक्त जानकारी मलेरिया निरीक्षक देवीसिंह पवार ने दी।
यह भी पढ़ें : डेंगू से चरक अस्पताल की महिला लैब टेक्निशियन की मौत