उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम आयुक्त द्वारा मंगलवार को सफाई व्यवस्था के साथ-साथ सार्वजनिक एवं सुलभ शौचालयों की सफाई का निरीक्षण करते हुए कार्यरत अटेंडर को नियमित सफाई एवं पानी की पूर्ति रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही सफाई मेट से वार्डों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर एवं कार्य करने की स्थल की जानकारी ली गई। साथ ही सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग के लिए नियुक्त किए गए वार्ड नोडल अधिकारियों से सफाई व्यवस्था का फीडबैक लेते हुए निर्देशित किया कि व्यवसायिक क्षेत्रों में दुकानदारों को डस्टबीन का उपयोग करने की समझाइश दें, वार्डों में सफाई के दौरान स्वीपिंग का कचरा बोरियों में ही भरवाया जाए, नालियों की भी नियमित रूप से सफाई करवाएं, वार्डों में कचरा वाहनों का सायरन बजाकर ही कचरा कलेक्शन करें जिससे रहवासियों को कचरा गाड़ी आने की जानकारी मिल सके। वर्तमान समय में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां पनप रही हैं इसके लिए लार्वा का छिड़काव किया जाए एवं जहां जल जमाव होता है वहां पानी की निकासी करते हुए सफाई करवाई जाए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य उपायुक्त उपस्थित रहे।
नगर निगम में बदले गए पांच अधिकारियों के प्रभार
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता ने चार इंजीनियर सहित पांच अधिकारियों के प्रभार में बदलाव के आदेश जारी किए हंै। हाल ही में संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन कार्यालय से स्थानांतरित होकर आए कार्यपालन यंत्री दिलीप दोराया को उद्यान और वर्कशॉप विभाग का प्रभारी बनाया गया है। वर्कशॉप अब तक सुनील जैन संभाल रहे थे। राज्यशासन द्वारा हाल ही में प्रमोट किए गए कार्यपालन यंत्री पी.सी. यादव को प्रधानमंत्री आवास योजना और शहरी गरीबी मूलभूत सुविधा व प्रकाश विभाग का प्रभारी बनाया गया है। सहायक आयुक्त नीता जैन को श्रमिक सेल, गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ और शिकायत प्रकोष्ठ व जनसुनवाई का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह उपयंत्री साहिल मैदावाला को अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ उद्यान विभाग के सहायक यंत्री का प्रभार सौंपा गया है। उद्यान विभाग अब तक मनोज राजवानी के पास था। उपयंत्री मनोज राजवानी को झोन क्रमांक 4 का प्रभारी झोनल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा उनके पास प्रधानमंत्री आवास योजना के सहायक यंत्री का भी प्रभार होगा। बतौर सहायक यंत्री मनोज राजवानी के पास सर्वशिक्षा अभियान का भी प्रभार रहेगा।