मास्टर प्लान में क्या जोड़ा- क्या घटाया-बताओ!

पूर्व सभापति
के तेवर …

उज्जैन, अग्निपथ। सर्किट हाऊस पर हर दूसरे दिन हो रही गोपनीय बैठक को लेकर सवाल खड़े हो रहे हंै। सवाल के पीछे कारण यह है कि…इन बैठकों से स्थानीय मंत्री की दूरी बनी हुई है।

20 सितम्बर को एक बैठक हुई थी और आज फिर मंगलवार की शाम को बैठक हुई। जिसमें पूर्व निगम सभापति ने तीखे तेवर दिखाये और मास्टर प्लान को लेकर सवाल उठा दिये। सर्किट हाऊस पर आज एक बार फिर भाजपा नेता एकत्रित हुए थे। बैठक में माखनसिंह चौहान, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय, पूर्व सभापति सोनू गेहलोत, पूर्व मेयर मीना जोनवाल, प्रदीप पाण्डे, इकबालसिंह गांधी के अलावा कलेक्टर आशीषसिंह, निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता और स्मार्ट सिटी सीईओ जितेन्द्रसिंह मौजूद थे।

तेवर…
आज की बैठक में मास्टर प्लान का मुद्दा उठाते हुए, पूर्व सभापति ने अपने तेवर दिखा दिये। शांति पैलेस के पीछे स्थित सांवराखेड़ी को लेकर यह मुद्दा उठा। उनका कहना था कि…आखिर मास्टर प्लान में क्या जोड़ा- क्या घटाया… सबके सामने आना चाहिये। सिहंस्थ की भूमि आवासीय कैसे हो रही है।

उनके तीखे तेवर देखकर हर कोई आश्चर्य चकित था। बैठक में मौजूद पूर्व महापौर मीना जोनवाल ने, सिहंस्थ 2016 के बाद लिये गये सुझावों का सवाल उठाया।

कैसी बात करते हो …
बैठम में मौजूद उत्तर विधायक ने पूर्व सांसद को यह कह दिया कि…कैसी बाते करते हो। उन्होंने यह बात तब कही, जब दारू गोडाउन से सड़क 45 मीटर चौड़ी करने का मुद्दा उठा। तभी विधायक पारस जैन ने आक्रोश में यह बात कही।

मंत्री नदारद …
उज्जैन की राजनीति में दखल रखने वाले प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव का इस बैठक मेंं भी शामिल नहीं होना। आश्चर्य का विषय बन गया है। 20 सितम्बर को हुई बैठक में भी वह नहीं थे। उल्टे उनको तब पता चला था, जब वह अचानक ही सर्किट हाऊस पहुंचे थे। गोपनीय बैठक की खबर मिलते ही वह बाहर से ही रवाना हो गये थे।

 

Next Post

नंदी हाल से मिली सोने की आधी चेन घर ले गया सुरक्षाकर्मी

Tue Sep 21 , 2021
सीसीटीवी कैमरे में चेन तोड़ता कैद, रुपए लेने के आरोप में चार अन्य सुरक्षाकर्मियों भी नौकरी से बाहर उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में केएसएस (कृष्णा सिक्युरिटी सर्विसेज प्रालि.) कंपनी द्वारा सुरक्षा का ठेका संभाला जा रहा है। लेकिन सुरक्षाकर्मियों पर कमांड नहीं होने के कारण वे पैसा कमाने के […]