सिडनी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। पहले एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया था। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है और मार्कस स्टोयनिस की जगह मोइसेस हेनरिक्स को टीम में शामिल किया है। भारत ने पिछले मुकाबले की टीम को ही दूसरे वनडे में उतारा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ के शतक और ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट झटका। सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को 390 रनों के लक्ष्य का पीछा करना है।
भारत की तरफ से पारी का आगाज करने के लिए शिखर धवन और मयंक अग्रवाल मैदान पर उतरे हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला ओवर मिशेल स्टार्क डाल रहे हैं।