दूसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 390 रन का लक्ष्य

सिडनी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। पहले एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया था। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है और मार्कस स्टोयनिस की जगह मोइसेस हेनरिक्स को टीम में शामिल किया है। भारत ने पिछले मुकाबले की टीम को ही दूसरे वनडे में उतारा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ के शतक और ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट झटका। सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को 390 रनों के लक्ष्य का पीछा करना है। 

भारत की तरफ से पारी का आगाज करने के लिए शिखर धवन और मयंक अग्रवाल मैदान पर उतरे हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला ओवर मिशेल स्टार्क डाल रहे हैं। 

Next Post

वाजिद खान की पत्नी ने जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का लगाया आरोप, कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री से पूछा यह सवाल

Sun Nov 29 , 2020
नई दिल्ली. अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस बार पारसी लोगों के बारे में टिप्पणी की है। असल में कंगना रनौत ने दिवंगत सिंगर वाजिद खान की पत्नी कमलरुख की परेशानियों की खबर पर ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। कमलरुख को लेकर खबर है कि वाजिद […]