उज्जैन में 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेगा लोकोत्सव
उज्जैन, अग्निपथ। मालवा की छपाई एवं हथकरघा की लोककला भैरवगढ़ प्रिंट पर डॉक्यूमेंट्री बनेगी । प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था द्वारा डॉक्युमेंट्री का प्रदर्शन किया जाएगा। यह लोकोत्सव 26 सितंबर को आरंभ होकर 3 अक्टूबर तक चलेगा।
संस्था सचिव कुमार किशन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी से पंडित सूर्यनारायण व्यास संकुल कालिदास संस्कृत अकादमी में 26 सितंबर को दोपहर 3 बजे से होगा। इसके पश्चात मालवा के सुप्रसिद्ध लोकनाट्य माच का प्रस्तुतीकरण शाम 7 बजे किया जाएगा। इस वर्ष विशेष रूप से मालवा की छपाई एवं हथकरघा की लोककला भैरवगढ़ प्रिंट को विशेष रुप से केंद्र में रखकर 27 एवं 28 सितंबर को उस पर डॉक्यूमेंट्री बनाई जा रही है। इससे भैरवगढ़ प्रिंट के बारे में जन- जन तक विस्तृत जानकारी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
29 सितंबर को पंडित सूर्यनारायण व्यास संकुल कालिदास अकादमी में लोकगीत एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्कूल कॉलेज के छात्र. छात्राओं के अलावा लोक मंडलिया भी भाग लेंगी। इसके पश्चात संजालोकोत्सव में 30 अक्टूबर को संजा पर विशेष लेक्चर तथा मांडना कलाकृति पर डेमोंसट्रेशन आयोजित किया जाएगा। 1 अक्टूबर को ग्राम लेकोडा में संजा एवं मांडना प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 2 अक्टूबर को ग्राम चिंतामन जवासिया में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण होगा। 3 अक्टूबर को प्रात: संजा एवं मांडना प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा शाम को सम्मान समारोह, प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण तथा विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां होंगी।