ट्रक चालक ने डायल 100 पर लूट की सूचना देकर मोबाईल बंद कर लिया

पुलिस संदिग्ध को पकडऩे के बाद भी परेशान होती रही

उज्जैन,अग्निपथ। आगर रोड से बुधवार तड़के एक ट्रक चालक ने डायल 100 पर उससे लूट होने की शिकायत की और मोबाइल बंद कर लिया। पुलिस ने संपर्क नहीं होने के बावजूद मामले में शाम को दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
सूत्रों के अनुसार बुधवार तड़के करीब 4.30 बजे खिलचीपुर से अज्ञात ट्रक चालक ने डायल 100 पर कॉल कर बताया कि दो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर 500 रुपए लूट लिए। सूचना मिलते ही चिमनगंज पुलिस ने मौके पर जाकर खोजबीन कर चालक को मोबाइल पर कॉल किया। काफी प्रयास के बाद भी उससे संपर्क नहीं हो सका। बावजूद पुलिस ने पड़ताल की। मामले में बेगमबाग के शोएब व उसके साथी का नाम सामने आने के बाद दोनों को शाम को हिरासत में भी ले लिया, लेकिन चालक के रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाने के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकी। इस संबंध में टीआई जितेंद्र भास्कर ने डायल 100 को लूट की शिकायत होने व चालक से संपर्क नहीं होने की बात स्वीकारी, लेकिन दो संदिग्धों को हिरासत में लेने से इंकार कर दिया।

Next Post

मंदिर निर्माण के नाम पर एक लाख के गबन का आरोप; कलेक्टर से की शिकायत

Wed Sep 22 , 2021
शाजापुर, अग्निपथ। मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा वसूली कर गबन करने का मामला सामने आया है। चंदा इकट्ठा करने वाले के खिलाफ कलेक्टर को शिकायत की गई है। ग्राम भदौनी निवासी सिद्धूसिंह पिता देवीसिंह ने कलेक्टर को दिए गए शिकायती आवेदन में बताया कि ग्राम पतौली जायड़ा के काकड़ […]