मंदिर निर्माण के नाम पर एक लाख के गबन का आरोप; कलेक्टर से की शिकायत

शाजापुर, अग्निपथ। मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा वसूली कर गबन करने का मामला सामने आया है। चंदा इकट्ठा करने वाले के खिलाफ कलेक्टर को शिकायत की गई है।

ग्राम भदौनी निवासी सिद्धूसिंह पिता देवीसिंह ने कलेक्टर को दिए गए शिकायती आवेदन में बताया कि ग्राम पतौली जायड़ा के काकड़ दुपाड़ा रोड पर हनुमान मंदिर का निर्र्माण चल रहा है, जिसमें जन सहयोग को लेकर रसीद कट्टा बनाकर डॉ आरके बिसेन निवासी गिरवर को दिया गया था।

आवेदन में बताया कि बिसेन ने मंदिर निर्माण के नाम पर करीब एक लाख रुपए की राशि एकत्रित करली है और अब वह रसीद कट्टा और रुपया देने से मना कर रहा है। मामले में पुलिस से भी शिकायत की गई है, लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की। आवेदन में बिसेन के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।

Next Post

सम्राट मिहिर भोज पर मतभेद, करणी सेना ने सौंपा ज्ञापन

Wed Sep 22 , 2021
शाजापुर, अग्निपथ। उत्तरप्रदेश में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा अनावरण के मामले में गुर्जर समाज और राजपूत समाज के बीच हुए मतभेदों का असर शाजापुर में भी दिखाई देने लगा है। यही कारण रहा कि राजपूत करणी सेना ने विरोध स्वरूप राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। बुधवार को राजपूत करणी […]

Breaking News