आर्थिक संकट से तंग आकर पिता-पुत्री ने गटका जहर, दोनों की मौत

शाजापुर, अग्निपथ। कर्ज और आर्थिक तंगी से परेशान पिता-पुत्री ने कीटनाशक गटक लिया। इससे दोनों की मौत हो गई।

समीपस्थ ग्राम सांपखेड़ा में रहने वाले ईश्वरसिंह पिता केशरसिंह (40 वर्ष) और उसकी 17 वर्षीय पुत्री खुशबू ने गुरुवार सुबह आत्महत्या कर ली। कोतवाली टीआई उदयसिंह अलावा ने बताया कि आर्थिक संकट से जूझ रहे ईश्वरसिंह ने अपनी पुत्री खुशबू के साथ मिलकर कीटनाशक पी लिया था जिससे उसकी मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। टीआई ने बताया कि मामले में लीज पर ली गई भूमि से सब्जी बेचने को लेकर विवाद होने की बात भी सामने आई है जिसकी जांच की जा रही है

। ईश्वरसिंह पर कर्ज था और आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वह कर्ज चुकाने में भी असमर्थ था। वहीं बताया जा रहा है कि ईश्वरसिंह ने अपने दोस्त के साथ मिलकर शाजापुर निवासी सुशील अग्रवाल की सांपखेड़ा स्थित कृषि भूमि खेती किसानी के लिए लीज पर ले रखी थी। खेती के रुपए को लेकर दोनों दोस्तों के बीच विवाद भी हुआ था, जिसके बाद आर्थिक संकट से जूझ रहे ईश्वरसिंह ने आत्महत्या करने का मन बनाया और इसीके चलते गुरुवार सुबह उसने कीटनाशक खाकर जान दे दी।

पत्नी भी जान देने वाली थी

पिता द्वारा कीटनाशक खाने से आहत 17 वर्षीय पुत्री खुशबू ने भी आत्महत्या कर ली। इधर मृतक की पत्नी ने भी आत्महत्या करने का प्रयास करना चाहा, लेकिन मौके पर पुत्र के आ जाने से वह कीटनाशक का सेवन नही कर सकी। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

Next Post

झगड़ा होने पर जिंदा जला दिया था पड़ोसन को, मां-बेटे को उम्रकैद

Thu Sep 23 , 2021
मृत्यु पूर्व बयान पर दी कोर्ट ने सजा उज्जैन, अग्निपथ। मामूली विवाद होने पर माँ ने बेटे के साथ मिलकर पड़ोसन को जिंदा जलाकर मार डाला था। करीब चार साल पहले ग्राम तालौद में हुई घटना में गुरुवार को कोर्ट ने फैसला सुनाया। न्यायालय ने पीडि़ता के मृत्यू पूर्व बयान […]