जब चाहे व्यापार बंद करा रही नगर निगम गैंग, हो रहा आर्थिक नुकसान

रूद्रसागर के आसपास दुकानें बनाकर स्थाई रोजगार देने की मांग

उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम गैंग द्वारा महाकाल घाटी से हरसिध्दि चौराहा तक पूजा पाठ की सामग्री का विक्रय करने वाले हाथ ठेला व्यापारियों को हटाने एवं उनका सामान जब्त करने के विरोध में राष्ट्रपति के नाम संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ महाकाल ने कहा कि नगर निगम गैंग द्वारा जब चाहे उनका व्यापार बंद कर दिया जाता है। उनसे अवैध वसूली की जा रही है। व्यापारियों ने स्थाई रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की।

व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने बताया कि समस्त हाथ ठेला व्यापारियों द्वारा पूजा पाठ की सामग्री का विक्रय महाकाल घाटी से हरसिध्दि चौराहे तक कई पीढिय़ों से किया जा रहा है। वर्तमान में नगर निगम गैंग द्वारा व्यापारियों को परेशान किया जा रहा हैए गैंग के कर्मचारी जब तब सामानए हाथ ठेला जब्त कर लेते हैं और कई दिनों तक हमारा रोजगार बंद कर देते हैं। ठेला व्यापारियों से अवैध वसूली की मांग करते हैं तथा आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं। सभी व्यापारियों पर स्वनिधि योजना का लोन 10 हजार रूपये है जो सिविल क्रेडिट पर है। यह रोजगार हमारे जीवन का एकमात्र आधार है। रोजगार बंद होने की दशा में लोन भरना, परिवार को पालना मुश्किल हो जाता है। कई बार उच्च अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। हरसिध्दि मंदिर पर अन्य व्यक्तियों कोए रूद्रसागर के दोनों और दुकानें बनाकर दी गई हैं।

संजयसिंह चौहान के साथ उपाध्यक्ष विजय जोशीए भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष आनंद शिंदे, पप्पू नाथ, कालूराम चौहान, दिनेश टेलर, रामकुमार सोनी, शंकर, महेश जोशी,भरत नागर,नाथूलाल, संजय बैरागी, संतोष कहार, मुकेश गुर्जर, राहुल शर्मा, श्यामू बाई कहार, सीमा कहार, संध्या जोशी, कृष्णकांत जोशी, धर्मेंद्र लोधी, किरण नागमतिया, पूजा मिश्रा, दुर्गेश ठाकुर सहित समस्त ठेला व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया कि हमें भी रूद्रसागर के दोनों ओर व हरसिध्दि मंदिर क्षेत्र में दुकानें बनाकर दी जाए। रोजगार करने की अनुमति दी जाए ताकि हमारा तथा हमारे परिवार का जीवन यापन हो सके।

Next Post

तीन देशों में गेंहू के भाव बढऩे से मंडियों में किसानों को मिलने लगा अच्छा दाम

Thu Sep 23 , 2021
गुजरात के रास्ते अमेरिका, रूस और आस्ट्रेलिया जा रहा है उज्जैन संभाग से गेहूं उज्जैन, अग्निपथ। विदेशों में गेहूं के दाम बढऩे से उज्जैन संभाग के किसानों के साथ ही देश की मंडियों में भी गेहूं के दाम में बढौत्री होने लगी है। इस समय अच्छा गेहूं बिजवारे वाला 2000 […]
wheat