10 हजार रुपए के लिए इलेक्ट्रीशियन बन गया तस्कर, 23 किलो गांजा जयपुर ले जाते पकड़ाया

Ganaja taskar 23092021

तीन लाख के गांजे के साथ जीआरपी के हत्थे चढ़ा युवक रिमांड पर

उज्जैन, अग्निपथ। जीआरपी ने रेलवे स्टेशन से बिहार के एक युवक को तीन लाख रुपए के गांजे के साथ पकडक़र गुरुवार को छह दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी इलेक्ट्रीशियन है और 10 हजार रुपए में हेंडलर बनकर 23 किलो गांजा जयपुर ले जा रहा था।

जीआरपी टीआई निर्मल कुमार श्रीवास 22 सितंबर की रात टीम के साथ स्टेशन पर चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म पर मोहम्मद शकील पिता मोहम्मद निजा़म (31) निवासी ग्राम रहूजा बिहार हाल मुकाम क्षिप्रा विहार कॉलोनी नशे की हालत में मिला। शंका होने पर उसका ट्राली बेग चेक किया तो गांजे के 11 पैकेट मिले। करीब तीन लाख कीमत का 23 किलो 300 ग्राम गांजा मिलने पर पुलिस ने शकील पर एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज कर लिया। मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश कर 29 सितंबर तक रिमांड पर ले लिया। अब टीम उससे असली तस्कर का पता लगाएगी।

आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी श्रीवास के साथ एसआई राधेश्याम महाजन, एएसआई रमवरनसिंह कुशवाह, प्रधान आरक्षक हरिसिंह, आरक्षक करतार सिंह यादव, कपिल तिवारी, विजय यादव व आनंद वर्मा की मुख्य भूमिका रही है।

सिकंदराबाद में इलेक्ट्रीशियन

जीआरपी एएसपी राकेश खा ाा ने बताया कि आरोपी तेलांगाना राज्य के सिकंदराबाद में इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। रुपए की जरुरत होने पर उसके दोस्त ने एक तस्कर से मिलाया। उसके द्वारा 10 हजार रुपए में गांजा जयपुर ले जाने का ऑफर देने पर युवक तैयार हो गया। 5 हजार रुपए एडवांस मिलने पर वह गांजा देने जा रहा था। लेकिन शंका होने पर पकड़ा गया।

तस्करी का गढ़ बना उज्जैन

सर्वविदित है कुछ समय पूर्व सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने तोपखाना क्षेत्र से काफी स्मैक जब्त कर तस्करों को पकड़ा था। नीलगंगा पुलिस भी तस्करों पर बड़ी कार्रवाई कर चूकी है। लगातार कार्रवाई के बावजूद 15 अगस्त को सेंट्रल नारकोटिक्स टीम ने तराना से करीब 1.65 करोड़ कीमत का 1376 किलो गांजा पकड़ाना है। गांजा आंध्र प्रदेश से भूसी वाले बैग के नीचे छिपा कर लाया गया था।

Next Post

शराब तस्कर मां-बेटे के घर पर चली जेसीबी, बदमाश भाइयों का मकान धाराशायी

Thu Sep 23 , 2021
अपराधियों के मकान जमींदोज करने की मुहिम फिर शुरू; 25 निगरानीशुदा बदमाशों के आशियाने निशाने पर, पहले 43 के ढहाए थे घर उज्जैन, अग्निपथ। बदमाशों के मकान तोडऩे की मुहिम पुलिस प्रशासन ने फिर शुरू कर दी। फिलहाल चिन्हित किए गए 27 अपराधियों में से गुरुवार को मुल्लापुरा में जहरीली […]
Avaidh nirman