अपराधियों के मकान जमींदोज करने की मुहिम फिर शुरू; 25 निगरानीशुदा बदमाशों के आशियाने निशाने पर, पहले 43 के ढहाए थे घर
उज्जैन, अग्निपथ। बदमाशों के मकान तोडऩे की मुहिम पुलिस प्रशासन ने फिर शुरू कर दी। फिलहाल चिन्हित किए गए 27 अपराधियों में से गुरुवार को मुल्लापुरा में जहरीली शराब बेचने वाले मां-बेटे के मकान और विष्णुपुरा में आदतन बदमाश भाइयों के आशियाने धाराशायी कर दिए गए। शेष पर जल्द ही कार्रवाई की जाने वाली है।
शंहशाह पैरोल पर, मां जेल में-टीआई मुनेंद्र गौतम ने बताया कि शंहशाह आदतन अपराधी है। उसे करीब चार माह पूर्व जहरीली शराब बेचते हुए पकडक़र जेल भेेेजा था। फिलहाल वह पैरोल पर होने के कारण देवास में रह रहा है। उसकी मां भी करीब एक माह से जहरीली शराब बेचने के मामले में जेल में बंद है।
सीसी टीवी से रखते थे नजर-खास बात यह है कि मराठा के घर सीसी टीवी कैमरे लगे थे। उन्होंने यह इंतजाम पुलिस के लिए किया था। घर से तलवार, गुप्ती व दस्तावेज भी मिले हैं। अंदेशा है कि यह लोगों के मकान व जमीनों पर कब्जे करते हैं। पुलिस जांच कर रही है। वहीं हथियार मिलने पर दोनों पर आम्र्स एक्ट का केस दर्ज हो सकता है।
सात थानों के टीआई
कार्रवाई के लिए एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने सीएसपी पल्लवी शुक्ला, टीआई ओपी अहिर, मुनेंद्र गौतम, तरुण कुरील, दिनेश पटेल, गजेंद्र पचोरिया के साथ ही भारी फोर्स तैनात किया था। वहीं निगम ने भी अधिकारियों के साथ टीम भेजी थी। याद रहे सीएसपी शुक्ला पहले 29 बदमाशों के मकान ढहा चुकी है।
अब तक 43
एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि पूर्व में 43 बदमाशों के अवैध मकान धाराशायी किए थे। वहीं अवैध व्यवसायियों की भी दुकान, फैक्ट्री तोड़ी गई थी। कोरोना कॉल के कारण कार्रवाई रोक दी गई थी। अब पुन: मुहिम शुरू की गई है। 25 बदमाशों के अवैध मकान चिन्हित कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही सभी के मकानों को जमींदोज किया जाएगा।
अवैध की कमाई से ताना था दो मंजिला
बडऩगर रोड स्थित मुल्लापुरा निवासी शंहशाह पिता मुकीम करीब एक दशक से मारपीट, हफ्तावसूली, जहरीली शराब का धंधा कर रहा है। उसने अवैध कमाई से ही दो मंजिला मकान तान रखा था। उस पर दर्ज 38 केस देखते हुए पुलिस प्रशासन ने उसके मकान का रिकार्ड निकाला। नियम विरुद्ध तरीके से निर्माण का पता चलने पर गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे भारी फोर्स नगर निगम अमले को लेकर पहुंच गया। घर में मौजूद शंहशाह की बहन ने विरोध का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही देर में उसे सामान हटाना पड़ा और ढाई घंटे में निगम की जेसीबी ने मकान जमींदोज कर दिया।
15 साल के कब्जे पर चले हथोड़े
पुलिस ने दूसरी कार्रवाई सनी व शशि मराठा पिता उमेश राव के मकान पर की। दोनों भाइयों पर मारपीट, जानलेवा हमले, अड़ीबाजी सहित तीन दर्जन केस दर्ज हैं। दोनों करीब विष्णुपुरा निवासी प्रभुलाल जाटवा के पहले माले पर 15 साल से कब्जा किए हुए थे। उनके रिकार्ड व कब्जे का पता चलने पर कार्रवाई तय की गई। इसी के चलते शंहशाह के मकान पर कार्रवाई के बाद फोर्स नगर निगम अमले के साथ करीब 3 बजे मराठा के घर पहुंचे और तलाशी के बाद हथौड़े चलवा दिए। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद निगम ने मराठा के कब्जे वाला हिस्सा ढहा दिया।