नलखेड़ा किले की प्राचीन दीवार ढही, ट्रैक्टर बाइक व पानी की टंकी मलबे में दबी; कोई जनहानि नहीं

Nalkheda kile ki diwar giri

नलखेड़ा, अग्निपथ। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते रख रखाव के अभाव में जीर्ण-शीर्ण हो चुकी ग्वालियर रियासत के प्राचीन किले की दीवार शुक्रवार को भरभराकर ढह गई। अचानक हुई इस घटना में पास खड़ा एक ट्रैक्टर, एक मोटरसाइकिल सहित नगर पंचायत की पानी की टंकी मलबे में दब गए। गनीमत है कि उस दौरान टंकी से कोई पानी नहीं भर रहा था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

पुराने अस्पताल पर जाने के चढ़ाव के पास शुक्रवार प्रात: 9 बजे किले की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इस दौरान राहगीर अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागे। घटना की जानकारी लगने पर प्रभारी तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव, सीएमओ रामचंद्र सिंदल सदलबल मौके पर पहुंचे एवं मलबा हटाने का कार्य प्रारंभ किया गया। कुछ समय बाद मौके पर अनुविभागीय अधिकारी सोहन कनास पहुंचे जिनके द्वारा सम्पूर्ण किले का निरीक्षण कर जहाँ जहाँ से किले की दीवार जीर्ण शीर्ण है अथवा क्षतिग्रस्त है उन्हें तत्काल गिराने के निर्देश सीएमओ को दिए गए। साथ ही किले की दीवार पर उगे पेड़-पौधों को हटाने को भी कहा गया।

गौरतलब है कि उक्त किला सैकड़ो वर्ष प्राचीन होकर ग्वालियर रियासत के समय का है। जिसका आज तक पुरातत्व विभाग सहित किसी अन्य विभाग द्वारा रखरखाव नहीं किया गया जिसके कारण इसकी दीवारें स्थान स्थान से जीर्ण शीर्ण हो गई है। इस संबंध में कई बार समाचार पत्रों में भी समाचारों का प्रकाशन किया गया था लेकिन जिम्मेदारों के ध्यान नहीं देने से शुक्रवार को किले की दीवार गिरने की घटना हुई है।

Next Post

गंभीर हादसे का इंतजार, चामला नदी स्थित पुलिया पर रेलिंग क्षतिग्रस्त

Fri Sep 24 , 2021
बडऩगर, अग्निपथ। शासकीय सम्पत्ति आपकी अपनी है, कृपया इसे नुकसान ना पहुंचाएं। इस प्रकार के स्लोगन आमतौर पर हमें पढऩे व सुनने को अक्सर मिलते है। किन्तु इन बातों का शासकीय सम्पत्ति का नुकसान करने वालों व रखवालों पर कितना असर होता है यह किसी से छुपा नहीं है। क्योंकि […]
Badnaga chamla bridge railing damage