बडऩगर, अग्निपथ। क्षेत्र में शुक्रवार शाम चार बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। जबकि पहले ही बीते एक सप्ताह से हो रही बारिश से खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल अंकुरित हो गई थी।
विगत एक दो दिन से सूरज ने रोशनी बिखेरी थी व मौसम ने थोड़ी राहत दी तो किसान सोयाबीन कटाई के लिए दिहाड़ी मजदूरों की व्यवस्था करने में लगा ही था कि मौसम ने एकदम करवट ली। इसके बाद शुक्रवार शाम को इस कदर बारिश हुई कि सभी ओर पानी ही पानी कर दिया। जिससे किसानों के चेहरे फिर से मायूस हो गए।
आदिवासी मजदूर जो फसल काटने आ गये थे उन्हें किसानों के घरों में खाली हाथ बैठने को मजबूर होना पड़ा। वहीं जो किसान मजदूरों की व्यवस्था कर लेने गए वह वाहन खाली ले कर पुन: लौट आए।
यह भी पढ़ें : लगातार बारिश ने किसानों के मुंह में आया निवाला छीना
यह भी पढ़ें : एक घंटे की मूसलधार बारिश से खाचरौद का तालाब ओवरफ्लो, घर-दुकानों में भरा पानी