उज्जैन, अग्निपथ। 18 दिनों पहले इलेक्ट्रानिक दुकान में हुई चोरी के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम राजोटा फंटा पर राजकुमार पिता बाबूलाल बागरी निवासी गावड़ी लोधा डाली इलेक्ट्रानिक नाम से दुकान चलता है। 6 सितंबर की रात चोरों ने दुकान की चद्दर उखाड़कर प्रिंटर, मोबाइल एसेसीरिज और 2 मोबाइल चोरी कर लिये थे। मामले की शिकायत आवेदन देकर की गई थी। शुक्रवार को मामले में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस का कहना था कि राजकुमार के पास चोरी गये सामान के दस्तावेज नहीं थे, जिसके चलते उसने आवेदन दिया था। जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया गया है। संभावना है कि चोरी को क्षेत्र के ही बदमाशों ने अंजाम दिया है। पुराने बदमाशों और संदिग्धों से पूछताछ की जाएगी।
अपर आयुक्त ने किया वार्ड 31 एवं 32 का निरीक्षण
उज्जैन,अग्निपथ। शुक्रवार को अपर आयुक्त द्वारा सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग हेतु नियुक्त झोन नोडल एवं वार्ड नोडल से ग्राण्ड होटल पर स्टेण्डप मिटिंग में आयुक्त द्वारा प्रतिदिन दिये जाने वाले टॉस्क की जानकारी प्राप्त करते हुए वार्डो की सफाई व्यवस्था का फिडबैक लिया गया साथ ही निर्देशित किया कि नागरिको को साफ-सफाई के साथ-साथ टीकाकरण हेतु भी जागरूक किया जाए। स्टेण्डप मिटिंग के पश्चात् अपर आयुक्त द्वारा वार्ड क्रमांक 31 एवं 32 के विभिन्न क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए रहवासियों से टीकाकरण की जानकारी ली गई एवं उन्हें समझाइश दी गई कि जिन नागरिकों द्वारा अभी तक टीका नहीं लगवाया गया है वे अपना टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करे साथ ही जिन्होंने प्रथम डोज लगवा लिया है वे दूसरा डोज भी तय समय सीमा में लगावे। निरीक्षण के दौरान आपने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि पुष्कर सागर की सफाई करवाई जाए साथ ही क्षेत्र के दुकान व्यवसायियों को समझाइश दें कि वे अपनी दुकानों के बाहर डस्टबिन का उपयोग करें एवं कचरा कलेक्शन वाहनों में ही डाले।