संकट प्रबंधन समूह की बैठक में फैसला
शाजापुर, अग्निपथ। कोरोना टीकाकरण का शतप्रतिशत लक्ष्य पाने के लिए जिले में अब टीका नहीं लगवानों को ढूंढा जाएगा। ऐसे लोगों की खोज कर 27 सितंबर तक उन्हें टीका लगवाया जाएगा।
यह फैसला जिला संकट प्रबंधन समूह की शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया। बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रतिष्ठित नागरिकों, धर्मगुरूओं आदि से भी अपील कराने का निर्णय लिया गया। वहीं 27 सितम्बर तक कोरोना वैक्सीनेशन का प्रथम डोज पूरा करने के लिए तथा ग्रामों से वैक्सीनेशन का काम पूर्ण होने का प्रमाण पत्र एवं सोशल ऑडिट कराने के लिए भी कहा गया। ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों पर लाउड स्पीकर लगाकर टीका लगवाने के लिए अपील करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, अम्बाराम कराड़ा, अपर कलेक्टर मंजूषा राय सहित अधिकारी और जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में हुए जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां 50 प्रतिशत मौजूदगी के साथ कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुए शुरू करने का अनुमोदन किया गया।
इसी तरह कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं की भी कक्षाएं एवं छात्रावास कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए शुरू करने का अनुमोदन किया गया। आंगनवाडिय़ों को 15 अक्टूंबर तक बंद रखने का भी निर्णय लिया गया।