बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना

शाजापुर, अग्निपथ। महंगाई का पल्लू पकड़ कर सत्ता हथियाने वाली सत्ताधारी पार्टी ने आज खुद महंगाई को रिकार्ड स्तर पर पहुंचा दिया है। आम आदमी के पास न रोजगार है और न महंगाई में जीवन व्यतीत करने का साधन, हमारे प्रदेश के मुखिया प्रदेश को अमेरिका से भी अच्छा बता रहे हैं,। जब कांग्रेस का शासन था तब महंगाई डायन हुआ करती थी और अब जबकि भाजपा के कार्यकाल में महंगाई बढ़ी है तो भाजपाइयों की बोलती बंद हो गई है।

यह बात कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी ने शनिवार को महंगाई के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित धरना आंदोलन में कही। आंदोलन के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्रसिंह ने कहा कि कोरोना काल में हजारों लोगों की मौत इस सरकार की लापरवाही से हुई है उन आंकड़ों को छुपाया जा रहा है। कांग्रेस की मांग है कि कोविड के कारण जान गंवाने वाले परिवारों को तत्काल पर्याप्त मुआवजा दिया जाए, ताकि उन्हे कुछ राहत मिल सके। कांग्रेस की न्याय योजना लागू की जाए और सभी पीडि़त परिवारों को 7500 रुपए महीना दिया जाए। ाजपा सरकार ने डीजल और रसोई गैस पर एक्साईज ड्यूटी बढ़ा दी है जिससे आम आदमी को डीजल पेट्रोल खरीदने में पसीना आ रहा है।

कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य राजकुमार कराड़ा, नरेश कप्तान, मो बड़ोदिया जनपद पंचायत अध्यक्ष अजबसिंह पंवार, बालकृष्ण चतुर्वेदी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष इमरान खरखरे, हाजी मुन्ना पठान ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर राजेश पारछे, मूसा आजम खान, देवकरण गुर्जर, कमल मालवीय, मंगलसिंह राठौर आदि मौजूद थे। आभार जिला प्रवक्ता गोविंद शर्मा ने माना।

Next Post

सरकारी जमीन पर गाड़ दिये ‘पोल’

Sat Sep 25 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। जिस हरिफाटक ब्रिज के समीप से कलेक्टर ने 107 करोड़ मूल्य की जमीन को भू-माफियाओं से मुक्त कराया। उस हरिफाटक से 200 मीटर दूर स्थित सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हो गया है। भू-माफिया ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके पोल गाड़ दिये हैं। प्रशासन की नाक के […]