चुनाव अधिकारी से भिड़ लिए वकील कहा- जनरल मीटिंग कराओ

Ujjain bar association

कोठी पर बार एसोसिएशन की सरगर्मी तेज, कल होगा मतदान

उज्जैन, अग्निपथ। वकीलों की प्रतिष्ठित संस्था बार एसोसिएशन के चुनाव में सरगर्मी तेज हो गई है। शनिवार को कोर्ट की लायब्रेरी में 100 से ज्यादा वकील निर्वाचन अधिकारी नीलेश योगी के पास पहुंचे और उनसे मतदान पूर्व जनरल मीटिंग बुलाने की मांग करने लगे। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनरल मीटिंग बुलाना पूर्व कार्यकारिणी का काम है, मेरा नहीं।

बार एसोसिएशन के चुनाव में 1270 वकील सोमवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच मतदान कर नए अध्यक्ष, पांच पदाधिकारी और 11 कार्यकारणी सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान करेंगे। वर्तमान अध्यक्ष अशोक यादव, अनिल माथुर और रविंद्र त्रिवेदी इस बार अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल है। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रविंद्र त्रिवेदी और अनिल माथुर के समर्थक वकील चाहते थे कि चुनाव के ठीक पहले बार एसोसिएशन सदस्यों की जनरल मीटिंग बुलाई जाए और इसमें आय-व्यय का ब्यौरा रखा जाए।

साथ ही यह लोग जानना चाहते थे कि कार्यकाल 2 साल का होगा या एक साल का। पिछले चार साल के आडिट आदि मांग को लेकर 100 से ज्यादा वकील निर्वाचन अधिकारी नीलेश योगी के पास पहुंचे थे। नीलेश योगी ने इन्हें कह दिया- जनरल मीटिंग बुलाना वर्तमान अध्यक्ष और कार्यकारिणी का काम है, मेरा काम निष्पक्ष चुनाव कराना है।

वकील निर्वाचन अधिकारी योगी पर इस बात के लिए दबाव बनाने लगे कि वे वर्तमान अध्यक्ष और पदाधिकारियों को मतदान से एक घंटा पहले जनरल मीटिंग बुलाने के लिए निर्देशित करे। यहीं मांग रखने के दौरान वकील गोविंद शर्मा, प्रकाश डाबी की निर्वाचन अधिकारी नीलेश योगी के साथ जमकर बहस हो गई।

आखिरकार तय हुआ कि सोमवार को मतदान से एक घंटा पहले यानि सुबह 10 बजे बार एसोसिएशन की जनरल मीटिंग बुलाई जाएगी।

इनका कहना

जनरल मीटिंग बुलाना मेरा काम नहीं है, यह वर्तमान कार्यकारिणी को तय करना है। मैंने उन्हें चार दिन पहले ही मीटिंग बुलाने के लिए कह दिया था। – नीलेश योगी, निर्वाचन अधिकारी

Next Post

व्यापारी भाइयों को चाकू मारने के बाद भी चरक चौपाटी पर करने वाला था हमला, जेल भेजा

Sat Sep 25 , 2021
उज्जैन,अग्निपथ। आर्य समाज मार्ग पर व्यापारी भाइयों को चाकू मारने वाला भागा नहीं था। वह बीयर का इंतजाम करने के लिए चरक के पास चौपाटी पर फिर किसी को शिकार बनाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान कोतवाली पुलिस ने उसे चाकू के साथ दबोचकर शनिवार को जेल भेज […]