दवा करोबारी के मकान में लाखों की चोरी

Tala toda

उज्जैन, अग्निपथ। परिवार के साथ दवा कारोबारी इंदौर गया था। लौटकर आने पर दरवाजे पर लगा ताला टूटा पाया। घर में सामान बिखरा पड़ा। चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया था।

देवासरोड कल्पतरु एक्सटेंशन में रहने वाला चेतन पिता कमल शर्मा (32) दवा कारोबारी है। गुरुवार को कारोबार से जुड़ा काम होने और इंदौर में रिश्तेदारों का घर होने पर परिवार के साथ घर का ताला लगाकर चला गया था। शुक्रवार देर रात लौटने पर उसने घर का ताला टूटा और खिडक़ी खुली देखी। मामले की सूचना नागझिरी थाना पुलिस को दी गई।

जांच के बाद पुलिस ने देर रात अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे, लेकिन वहां एक मकान पर लगा कैमरे बंद होना सामने आया। चेतन शर्मा के अनुसार चोरों ने ताला तोडक़र सेमसंग कंपनी का टीवी, सोने का हार, कान की बाली, 2 जोड़ नाक के कांटे, 30 चांदी के सिक्के और 25 हजार रुपये नगद चोरी किये हैं।

व्यापारी का सामान लेकर भाग गया ऑटो चालक

एक ऑटो चालक नागदा के व्यापारी को 25 हजार रुपए का सामान लेकर फरार हो गया। घटना शुक्रवार शाम हरिफाटक ब्रिज पर हुई। मामले में नीलगंगा पुलिस जांच कर रही है। बिरलाग्राम निवासी योगेश पिता प्रहलाद ललावत (29) की नागदा में कार डेकोरेटर्स शॉप है। शुक्रवार शाम वह वाहन डेकोरेशन का करीब 25 हजार का सामान खरीदकर लौट रहा था। हरिफाटक से बस मिलने के कारण वह लोटि तिराहे से ऑटो में सवार हो गया था। ब्रिज के समीप बस के लिए ललावत के उतरते ही ऑटो चालक सामान लेकर रफूचक्कर हो गया। ललावत ने पहले उसे तलाशने का प्रयास किया। असफल होने पर अज्ञात ऑटो चालक के विरुद्ध नीलगंगा थाने में शिकायत की। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Next Post

पोहा फैक्ट्री मालिक पर छेड़छाड़ व दुष्कर्म की धारा भी बढ़ी

Sat Sep 25 , 2021
महिला ने 20 दिन पहले बंधक बनाने का लगाया था आरोप, मकान पर कब्जे का है विवाद उज्जैन,अग्निपथ। कमरे पर कब्जे को लेकर विधवा कर्मचारी से विवाद करना पोहा फैक्ट्री मालिक को भारी पड़ता दिख रहा है। वजह 20 दिन पहले बंधक बनाने का केस दर्ज करवाने वाली पीडि़ता के […]