पति का सामान लेने के लिए की नौटंकी
उज्जैन,अग्निपथ। आगर रोड पर रविवार दोपहर एक महिला मासूम बच्चे को लेकर आत्महत्या की धमकी देते हुए ट्रक के नीचे लेट गई। वजह महिला के पति का सामान ढाबे वाले द्वारा देने से इंकार करना रहा है। चिमनगंज पुलिस ने सामान दिलाकर महिला को समझाकर मामला शांत किया।
महाराष्ट्र स्थित खामगांव निवासी मदन परिहार आरडीगार्डी मेडिकल कॉलेज के सामने मेडिकल पर काम करता था। उसने अपना सामान यहीं स्थित ढाबे पर रखा था। करीब एक साल पहले एक्सीडेंट में घायल होने पर चला गया था। बाद में आने पर उसे चोरी करने की शंका होने पर लोगों ने भगा दिया। उसकी पत्नी वंदना रविवार दोपहर छह माह के बच्चे के साथ आई और ढाबा संचालक से पति का सामान मांगा। उसने मदन के बिना सामान देने से इंकार कर दिया।
आत्महत्या की धमकी देते हुए ट्रक के नीचे लेट गई। सूचना मिलते ही डायल 100 और एसआई रवींद्र कटारे मौके पर पहुंचे और वंदना के बताए अनुसार देवासगेट पर मदन को तलाशा। उसके नहीं मिलने पर भी पुलिस ने सामान दिला दिया, लेकिन वह अधिक सामान होने का दावा करने लगी, लेकिन पुलिस ने उसे समझाकर रवाना किया।
ट्रक छोड़ भागा चालक
खास बात यह है ढाबा संचालक द्वारा सामान देने से इंकार करते ही महिला सामने से आ रहे ट्रक के रुकते ही बच्चे के साथ आत्महत्या की धमकी देते हुए उसके नीचे लेट गई। चिल्लाई की उस पर से ट्रक निकाले। यह देख चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। करीब एक घंटे तक चली इस नौटंकी के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही।