स्टैण्ड पर खड़ी बसों के कांच फोडक़र बदमाश फरार

हफ्ता वसूली एवं एजेंटी को लेकर आए दिन होते हैं विवाद, मारपीट

देवास, अग्निपथ। बस स्टैंड पर आए दिन एजेंटी को लेकर विवाद, मारपीट एवं हमले की वारदात होती रहती हैं। बीते दिनों ही एक व्यक्ति पर चाकू से प्राणघातक हमला किया गया था। इसके बाद शनिवार रात अज्ञात बदमाश बस स्टैंड पर खड़ी 8 सवारी बसों के कांच फोडक़र फरार हो गये।

पुलिस के अनुसार फरियादी मनोज उर्फ अमित पिता ओंकारसिंह कुमावत निवासी आरके होटल के सामने इटावा की रिपोर्ट पर आरोपी भीम धारु, चिंटू धारु व उसका छोटा भाई सहित अन्य साथियों के खिलाफ धारा 327, 427, 294, 506, 34 में अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बस स्टैंड पर हफ्ता वसूली व फरियादी को गाली व जान से मारने की धमकी दी व बसों में नुकसान पहुुंचाया है। इसी तरह फरियादी सूरज पिता भानू सोदे (28 साल) निवासी बिहारीगंज ने भी आरोपी भीम धारु, चिंटू धारु व उसका छोटा भाई एवं अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

इन 8 बसों के कांच फोड़े

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार भाबर ट्रेवल्स की बस एमपी 45 पी 1650, जटाशंकर ट्रेवल्स की बस एमपी 09 एफए 9977, एम यादव ट्रेवल्स की एमपी 13 पी 6887, एमपी 41 पी 1493, एमपी 41 पी 1489, एमपी 41 पी 1360, एमपी 41 पी 1358, एमपी 41 पी 1532 के कांच फोड़े गये।

Next Post

आनंदीबाई राठौड़ के निधन पर पुत्रियों और दामाद ने निभाया फर्ज

Sun Sep 26 , 2021
जावरा, अग्निपथ। आधुनिकता के इस दौर में जहां लड़कियां भी किसी लिहाज से कम नहीं है औरर हर क्षेत्र मे महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर अपनी योग्यता का लोहा मनवाया है। जीवन के हर सुख दु:ख में महिलायें अपना कत्र्तव्य निभाते हुए दिखाई देती है, ऐसे ही कत्र्तव्यों को […]

Breaking News