5 दिन में आठवीं कार्रवाई, पुलिस ने तैयार की 50 की सूची
उज्जैन, अग्निपथ। गुंडे-बदमाशों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सोमवार को 5 बदमाशों के मकान तोडऩे की कार्रवाई की गई। 5 दिन में पुलिस-नगर निगम ने संयुक्त रुप से आठवीं कार्रवाई की है।
गुरुवार से पुलिस और नगर निगम की टीम ने बदमाशों के मकानों को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की थी। सोमवार को महाकाल थाना क्षेत्र के 5 कुख्यात बदमाशों के मकानों को चिन्हित किया गया था। जिसमें 3 एक ही परिवार के थे। दोपहर में सीएसपी पल्लवी शुक्ला की मौजूदगी में महाकाल टीआई मुनेंद्र गौतम, चिंतामण थाना प्रभारी जीवन भिंडोरे पुलिस टीम के साथ नगर निगम अधिकारी और गैंग के साथ पादरीबा पहुंचे। यहां कुख्यात बदमाश बलवट उर्फ निर्मल चौरषिया के मकान को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की। टीम उसके बाद कुत्ताबावड़ी में रहने वाले बदमाश रमेश पिता मांगीलाल बरगुंडा के मकान पर पहुंची। रमेश के साथ उसके दो पुत्र विजय और अर्जुन भी लंबे समय से अपराधों को अंजाम दे रहे है। बदमाशों के परिवार का मकान जेसीबी-हथौड़े से तोड़ा गया। दो क्षेत्रों में कार्रवाई के बाद पुलिस का अमला कहारवाड़ी सतीश उर्फ भूरिया कहार के यहां पहुंचा। वहां झोपड़ी बनी हुई थी और बदमाश की बूढ़ी मां ने झोपड़ी नहीं तोडऩे की गुहार लगाई। सीएसपी पल्लवी शुक्ला बिना कार्रवाई लौट आई।
बलवट पर दर्ज है 38 अपराध
टीआई गौतम ने बताया कि बदमाश बलवट उर्फ निर्मल पर 38 अपराध दर्ज है। जिसमें दुष्कर्म, लूट, आबकारी-जुआं एक्ट, मादक पदार्थ जैसे संगीन मामले है। रमेश बरगुंडा पर 8 और उसके पुत्र विजय पर 25 और अर्जुन 10 अपराधों का अंजाम दे चुका है। सतीश उर्फ भूरिया के खिलाफ 19 मामले गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।सभी बदमाश हत्या का प्रयास, मादक पदार्थ, लूट, जहारीली शराब जैसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। कई बार बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है।
अब तक 8 मकान तोड़े
गुरुवार को शुरू हुई बदमाशों के खिलाफ मुहिम में सबसे पहले मुल्लापुरा में रहने वाले कुख्यात बदमाश शहंशाह का मकान तोड़ा गया था। उसके बाद विष्णुपुरा में प्रभुलाल जाटवा के मकान पर 14 सालों से कब्जा कर बैठे बदमाश सन्नी मराठा के खिलाफ कार्रवाई कर कब्जे वाला हिस्सा तोड़ा गया। तीसरी कार्रवाई एकतानगर में रहने वाले दीपक अहिरवार के मकानों को जमीदोंज किया गया था। उसके बाद 5 बदमाशों के मकानों को तोडऩे की कार्रवाई सोमवार को की गई।