हिन्दू संगठन ने पकड़ा, छेड़छाड़ का केस दर्ज
उज्जैन, अग्निपथ। हिन्दू नाम बताकर युवती को प्रेमजाल में उलझाने वाले युवक पर छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया। सोमवार दोपहर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़ा था।
एमआर-5 मार्ग पर रणकेश्वरधाम मार्ग पर बाफना पार्क की युवती को हिन्दू नाम से प्रेमजाल में फंसाकर कार में ले जा रहे युवक को हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। युवक अपना नाम राहुल बता रहा था। जब थाने लाया गया तो उसका नाम आफताब पिता हमीद निवासी मोहननगर सामने आया।
युवती ने बताया कि 4 माह पूर्व राहुल नाम से इंस्टाग्राम पर पहचान हुई थी। वह जबरदस्ती कार में बैठाकर ले जा रहा था। उसकी हरकतों पर शोर मचाया तो कुछ लोगों ने बचाया। हिन्दू संगठन की प्रमुख नीलू चौहान का कहना था कि हमें कुछ लोगों ने युवती का शोर सुनकर सूचना दी थी। जिसके बाद युवक को कार्यकर्ताओं की टीम ने पकड़ा गया। युवक के इंस्टाग्राम को खंगालने पर 6 अलग-अलग नाम की आईडी होना सामने आई है। मामला थाने पहुंचने पर युवती ने आफताब के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत आवेदन देकर की। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर युवक को गिरफ्तार किया है। संगठन के अमित शर्मा का कहना था कि अगर सही समय पर सूचना नहीं मिलती तो शायद युवती के साथ बड़ी घटना हो सकती थी। आजकल लव जेहाद के नाम पर युवती को गलत नाम बताकर उलझाया जा रहा है।