सुसनेर, अग्निपथ। संविलियन की मांग को लेकर सोमवार को 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों ने काम बन्द कर अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार से शुरू कर दी है। बिजली विभाग के सामने धरना देकर जमकर नारेबाजी की वही कर्मचारियों ने बताया कि एक महीने पहले ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर ने उनकी मांगों को लेकर उन्हें आश्वसन आश्वासन दिया था। जोकि पूरा नहीं होने पर उन्होंने आज से हड़ताल शुरू कर दी।
उनकी इस हड़ताल से राजस्व वसूली, मीटर रीडिंग, बिल वितरण, उपभोक्ता कंप्लेंट, नए कनेक्शन, लाइनों का मेंटनेंस और फॉल्ट फिटरों के सुधार जैसे काम नहीं हो सकेंगे। उनकी इस हड़ताल से बिजली उपभोक्ताओं को भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
इस दौरान गिरिराज चौहान, महेश भेनिया, मुकेश जाट, हसीन खान, आदिल खान, अनिल मालवीय, गोविन्द सूर्यवंशी, कमल मेहता, मुकेश दांगी, शिव सिसोदिया, रामबाबू शर्मा, संजय सोनी, राजेश पाटीदार, राम भावसार, दिलीप सिसोदिया, राजेन्द्र व्यास, दिलीप कारपेंटर, जावेद खान, मोहन मालवीय, राधेश्याम गुजर, राहुल पाठक, नारायण शर्मा, कपिल सिसोदिया, मनोज शर्मो, पवन सेन, दीपक राठौर, गिरिराज राठौर, जगदीश सिसोदिया, देवीसिंह सिसोदिया, प्रभुलाल मालवीय, दरबार सिंग, बालू मालवीय आदि कर्मचारी मौजूद थे।