ट्रेंचिंग ग्राउंड कलेक्टर के आदेश को दिखा रहा ठेंगा

नगर परिषद कचरा समेटने की जगह बिखेर रही सड़क के दोनों ओर

थांदला, अग्निपथ। नादान को दोस्ती जी का जंजाल कहावत की हकीकत जानना हो तो इसके लिए जिले की थांदला नगर परिषद से अच्छा उदाहरण शायद ही प्रदेश के किसी नगरीय निकायों में देखने को मिले। नगर परिषद में नादानों के जमावड़े ने पहले ही नगर का बंटाधार कर रखा है।

पात्र गरीब तबके के लोग सरकार की योजनाओं हेतु दर दर की ठोकरे खाने को विवश है।इसका उदाहरण बीते दिनों मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में उस समय खुली जब नगर के एक भी हितग्राही को इस कार्यक्रम में आवास योजना का लाभ नही मिला। बावजूद इसके नगरपरिषद के लापरवाही पूर्ण रवैये में कोई सुधार आता नजर नही आ रहा। गाठ 11 अगस्त को थांदला भ्रमण पर आए कसलेक्टर के आदेश को भी नगर परिषद ठेंगा दिखाती नजर आ रही है। कलेक्टर ने विवाद का विषय बन रहे केशव उद्यान जीसके समीप से एक निजी कालोनाइजर को लाभ पहुचाने के उद्देश्य से बगीचे की जमीन सीसी कांक्रीट स?क का उपयोग कर रहे के सीमांकन का आदेश कलेक्टर ने दिया था लेकिन सीमांकन ओर जांच पूर्ण होने से पूर्व ही नगर परिषद के नुमाईंदों ने रातोरात सीसी रोड निर्माण कर दिया।

कुछ इसी तरह कलेक्टर ने ट्रेंचिंग ग्राऊंड से उठने वाली सड़ांध,ओर बिखरते कचरे से होने वाली फसले नष्ट होने से बचाने के निर्देश नगर परिषद के तत्कालीन विवादास्पद प्रभारी सीएमओ अशोक चौहान, प्रभारी स्वक्षता निरिकीक्षक गौरांक राठौड़ को दिए थे किंतु बजाय कचरा समेट व्यवस्था सुधारने के नादान नगरपरिषद के नुमाइंदे कचरा पूरे थांदला पेटलावद मार्ग के दोनों ओर फैलाने में लगा है। जब इस सम्बंध में स्वछता प्रभारी राठौड़ से चर्चा की तो बताया कि ग्रामीण अपनी मर्जी से भराव करवा रहे। वही ग्रामीणों का कहना है कि नगरपरिषद के जिम्मेदारो ने कहा कि कचरे से भराव कर इस पर मुरम डलवा कर पैक कर देंगे।

अब रास्ते भर सड़ांध से परेशानी
अभी तक तो ट्रेंचिंग ग्राऊंड की वजह से जवाहर नवोदय विद्यालय ओर ग्राम मछलाई माता के ग्रामीण ही परेशान थे,किन्तु नगर परिषद के कारनामो से अब इस मार्ग पर चलने वाले दो पहिया,चार पहिया वाहन यात्री परेशान हो रहे है। कचरे से उडऩे वाली सड़ांध पूरे मार्ग में फैलने से परेशानियां हो रही है।ग्रामीणों ने कहा कि नगर परिषद का रवैया यही रहा तो उन्हें नगरपरिषद ओर प्रशासन के खिलाफ आंदोलित होना पड़ेगा।

सात दिन की सजा का किया था एलान
11 अगस्त को थांदला भ्रमण पर आए कलेक्टर मिश्रा ने जब ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया तो वहां जवाहर नवोदय विद्यालय के स्टाफ ने स्कूल के एक शिक्षक के कचरे की सड़ांध से कैंसर होने की शिकायत की थी तो ग्राम पंचायत मछलाई माता के सरपंच पुत्र सहित दर्जनों ग्रामीणों ने ट्रेंचिंग ग्राउंड से उतपन्न होने वाली समस्याओं और होने वाली खतरनाक बीमारी के अंदेशे से अवगत करवाया था तब कलेक्ट मिश्रा ने ट्रेंचिंग ग्राऊंड पर ही स्वछता प्रभारी गौरांक राठौड़, प्रभारी सीएमओ को लताड़ लगते हुए 7 दिनों में ट्रेंचिंग ग्राऊंड के चारो ओर ऊंचाई वाले टीन लगा कर कचरा उडऩे से रोकने के निर्देश देते हुए कहा था कि 7 दिन में कार्य नही हुआ तो स्वछता प्रभारी को 7 दिन यही बैठाने की सजा का एलान किया था। साथ ही एसडीएम को निर्देशित किया था कि नगर के आसपास अन्यत्र स्थल पर ट्रेंचिंग ग्राऊंड हेतु जमीन देख ग्राउंड वहां शिफ्ट करने की कार्यवाही की जाए। जानकारी अनुसार राजस्व विभाग ने तलावली में ग्राउंड हेतु सुरक्षित स्थान की शासकिय भूमि देख कारवाही शुरू कर दी जहां थांदला,मेघनगर दोनो नगरपरिषद का कचरा डंप हो सकेगा।

Next Post

बंसी टॉकिज में चल था अवैध डीजल का गोरख धंधा

Tue Sep 28 , 2021
प्रशासन ने हजारों लीटर केमिकल किया जब्त, जांच उपरांत होगी कार्रवाई शाजापुर, अग्निपथ। लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर शहर के बीचो-बीच अवैध डीजल का कारोबार संचालित किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाते हुए बायो डीजल जैसा केमिकल भी […]