सुल्तानपुरा में बदमाशों का आतंक: छह घरों को बदमाशों ने बनाया निशाना, गोलियां भी चलाईं

ग्रामीणों में दहशत, गांव छोडऩे की दी चेतावनी

विधायक ग्रेवाल पहुॅचे घटनास्थल पर ग्रामीणों से की चर्चा

सरदारपुर, (विष्णु पडियार), अग्निपथ। ग्राम पंचायत भोपावर के मजरे सुल्तानपुरा में बुधवार-गुरुवार की रात बदमाशों ने 6 घरो को अपना निशाना बनाया। वारदात के दौरान बदमाशों ने ग्रामीणों से मारपीट की और उन पर गोलियां भी चलार्ई। बदमाशों के बढ़ते आतंक से इलाके के लोग दहशत में हैं। उन्होंने गांव छोडऩे चेतावनी दी है।

बुधवार रात हुई वारदात में बदमाशों ने सरवन पिता तौलसिंह, मन्टु पिता तौलसिंह, भंवरसिंह पिता तौलसिंह, झन्नु पिता कालु, बुदिया पिता गबुरिया, अम्बाराम पिता केशरिया आदि के घरों से 2 भैंस, 2 गाय, 13 बकरी, चांदी के आभूषण, नगदी आदि लूट लिए। बदमाशों द्वारा ग्रामीणो के साथ मारपीट भी की गई, जिससे ग्रामीणो मे भय का माहौल व्याप्त हो गया। गुरूवार सुबह क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल को घटना की सुचना मिलते ही विधायक ग्रेवाल ग्राम सुल्तानपुरा पहुॅचे और ग्रामीणो से चर्चा के दौरान कहा कि बदमाश निरंतर सुल्तानपुरा, हिम्मतगढ, छिपापुरा को निशाना बनाते हैं। बुधवार की घटना के पूर्व लगभग 10 दिन पहले भी बदमाशो द्वारा सुल्तानपुरा मे आतंक मचाया था।

ग्रामीणों की दो टूक- पुलिस सुरक्षा नहीं कर सकती तो गांव छोड़ देंगे

घटना के बाद सरदारपुर थाना प्रभारी अभिनव शुक्ला भी पुलिस दल के साथ सुल्तानपुरा पहुंचे तो ग्रामीणों ने दो टूक कहा कि अगर पुलिस प्रशासन हमारी सुरक्षा नहीं कर सकता है तो हम सभी यह गांव छोडने के लिए भी तैयार है।
इस दौरान पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र पुरोहित सरपंच विनोद सिंगार, सचिव रामसिंह बगडावत, राजकुमार सिंगार, नरवरसिंह चावडा, गोपाल मारू, धनसिंह कटारा, बहादुर, नरसिंह, रामिंसह, नंदराम, कैलाश, अर्जुन, मोतीलाल आदि भी मौजूद रहे।

6 साल पहले आश्वासन मिला पर बंदूक लाइसेंस नहीं

ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि वर्ष 2016 में भी 2 अगस्त को हिम्मतगढ एवं 22 अगस्त को सुल्तानपुरा मे बदमाशों ने चोरी-लूट की वारदात के दौरान 5 ग्रामीणो को बदमाशो की बंदूक के छर्रे लगे थे। जिसमे से कई ग्रामीणो के छर्रे के जख्म अभी तक भरे भी नहीं हैं। तत्कालीन धार जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने तब सुल्तानपुरा-छिपापुरा में आकर 5 ग्रामीणों को आत्मरक्षा के लिए बंदूक लायसेन्स देने का आश्वासन दिया था। आज 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी किसी भी ग्रामीण को बंदूक का लायसेन्स नहीं मिला है। विधायक ग्रेवाल बुधवार को ही ग्रामीणो को लेकर बंदूक लायसेन्स हेतु कलेक्टर कार्यालय जा पहुॅचे जहा पर 2016 मे बंदूक लायसेन्स के सभी आवेदनो को नस्तीबध्द करने की जानकारी मिली।

Next Post

सुसनेर में नगर परिषद कार्यालय के पीछे लगा गंदगी का अंबार

Thu Sep 30 , 2021
सुसनेर, अग्निपथ। स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर के साफ और स्वच्छ बनाने और लोगों को जागरूक करने के लिए शासन द्वारा लाखों रुपये खर्च किए जा रहे। अभियान चलाकर लोगों का कचरा प्रबंधन के लिए जागरूक किया है। जिससे गंदगी न फैले।   नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों व […]