सबसे स्वच्छ पंचायत को सांसद देंगे 11 लाख

उज्जैन, अग्निपथ। गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य में सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, जिला पंचायत के अध्यक्ष करण कुमारिया, उपाध्यक्ष मदनलाल चौहान, कलेक्टर आशीष सिंह, सीईओ जिला पंचायत अंकिता धाकरे, कीर्ति मिश्रा, कविता उपाध्याय एवं अन्य अधिकारी तथा विभिन्न ग्राम पंचायतों के सचिव और प्रधान मौजूद थे।

इस दौरान सांसद फिरोजिया ने कहा कि गांधी जयन्ती के अवसर पर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी नागरिकों में स्वच्छता की आदत डाली जाना जरूरी है। स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक हो रहे हैं। सांसद ने घोषणा की कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जो भी ग्राम पंचायत अव्वल आयेगी, उसे सांसद निधि से 11 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा।

दूसरे स्थान पर आने वाली पंचायत को पांच लाख रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाली पंचायत को तीन लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अलावा सांसद द्वारा व्यक्तिगत रूप से भी स्वच्छता में पहले नम्बर पर आने वाली पंचायत को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। सांसद ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में समय-समय पर स्वच्छता के क्षेत्र में प्रतियोगिता आयोजित की जाये।

इस कार्यक्रम में पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिला पंचायत सीईओ अंकिता धाकरे ने बताया कि जिले में यदि गांव में 100 से अधिक परिवार है तो वहां कम से कम एक कार्यशील सामुदायिक स्वच्छता परिसर मौजूद है, जिसमें पुरूषों व महिलाओं के लिये अलग-अलग शौचालय मौजूद है। ओडीएफ प्लस ग्रामों में महिला समूहों की भी विशेष सहभागिता रही है।

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पर आधारित वीडियो भी अतिथियों द्वारा लांच किया गया। विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान और सचिव ने स्वच्छता अभियान के अनुभव साझा किये कि कैसे उन्होंने अपने ग्राम पंचायत को ओडीएफ बनाया। अतिथियों द्वारा ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायतों के पंचायत स्तरीय अमले को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत जन-जागरूकता हेतु सेनीटाइजेशन वॉल पर हस्ताक्षर किये गये।

Next Post

सिंहस्थ क्षेत्र में कलाली पर मेहरबान, निशाने पर गरीब

Sat Oct 2 , 2021
जिला प्रशासन का दोहरा रवैया, सांसद बोले- अधिकारियों के भी मकान तोड़ो उज्जैन, अग्निपथ। सिंहस्थ के लिए आरक्षित जमीन पर कटी अवैध कालोनियों के मामले में जिला प्रशासन का दोहरा रवैया सामने आया है। सेंटपॉल स्कूल रोड पर खुली देशी शराब की दुकान जिस जमीन पर है वह भी राजस्व […]