कार बाजार में बिकने आई कारों के खुलने लगे राज, सात जब्त

इंजन चेसिस नंबर बदले मिले, ऑटो डीलर छह दिन में नहीं दिखा पाए 352 कारों के दस्तावेज

उज्जैन,अग्निपथ। कार बाजार से बेचने से रोकी गई 352 कारों में से कईयों में गड़बड़ी निकल रही है। जांच में महाराष्ट्र व गुजरात पासिंग चार कार के इंजिन-चेसिस नंबर बदले हुए मिले और तीन के इंश्योरेंश में फर्जीवाड़ा मिलने पर पुलिस ने शनिवार को जब्त कर ली। कार्रवाई का विरोध कर रहे व्यापारी छह दिन बाद भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए।

कार बाजारों में गड़बड़ी वाली कारों के बिकने की शंका पर एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने जांच के आदेश दिए थे। इसके चलते एएसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने टीम के साथ 27 सितंबर को 21 ऑटो डीलर के यहां सर्चिंग की थी। माधवनगर क्षेत्र के डीलर के यहा 76, चिमनगंज क्षेत्र में 168 व नीलगंगा में डीलर्स के यहां से 108 कार मिली थी। कई कार महाराष्ट्र व गुजरात पासिंग मिलने पर 24 घंटे में दस्तावेज दिखाने का आदेश देकर पुलिस ने सभी की चाबी जब्त कर जांच शुरू करते हुए बेचने पर रोक लगा दी थी।

एक्सपर्ट द्वारा की गई पड़ताल में दो के चेसिस नंबर मैच नहीं हुए, एक पर दो चेसिस नंबर और एक का इंजन नंबर हीं नहीं मिला। वहीं तीन के इंश्योरेंश में गड़बड़ी मिली है। डीएसपी एचएन बाथम व टीआई तरुण कुरील ने शनिवार को कार जब्त कर थाने पर खड़ी कर ली। पुलिस को शंका है कि कई कार गड़बड़ी के कारण यहां बेचने के लिए लाई गई हैं। जांच में और भी कारों की हकीकत सामने आ सकती है। पुलिस पूरी जांच के बाद मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

दस्तावेज दिखाए नहीं, विरोध शुरू कर दिया

सर्वविदित पुलिस ने कार्रवाई के बाद डीलर्स से उनके पास बिकने आई कारों के दस्तावेज मांगे थे। लेकिन छह दिन गुजरने के बाद भी अब तक नहीं दिखा पाए। इसके विपरीत डीलर्स कार्रवाई का विरोध करते हुए शनिवार को एसपी शुक्ल से मिलने पहुंचे। मीडिया के समक्ष पुलिस पर जबरन परेशान करने का आरोप लगाते हुए ते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।

बाहरी कार बेचने के यह है नियम

बाहर से वाहन लाने पर पुलिस और आरटीओ को सूचना देना जरुरी।

अन्य स्टेट से लाए वाहन 15 दिन में रजिस्टर्ड करवाना अनिवार्य है।
◊  वाहन फायनेंस या अपराध में लिप्त नहीं होना चाहिए।
मूल स्वरुप व पहला रजिस्ट्रेशन होना जरुरी है।
टैक्स पेड होना चाहिए और कमर्शियल हो तो यहां भी उसी रूप में हो।

इनका कहना है

डीलर्स के यहां मिली कारें जब्त नहीं की है। व्यापारियों से दस्तावेज मांगे हैं और कारों की जांच की जा रही है। सात कार इंजन-चेसिस नंबर में गड़बड़ी मिलने पर जब्त की है। पुख्ता जांच के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा। -सत्येंद्रकुमार शुक्ल, एसपी

Next Post

कैमरे में कैद बदमाशों ने कबूली चोरी की वारदात; चांदी के आभूषण, नगदी और मोबाईल बरामद

Sat Oct 2 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। सूने मकान में हुई चोरी की वारदात के बाद कैमरे में दिखे 3 बदमाशों ने निर्माणाधीन स्थल से मोबाइल चोरी करना भी कबूल किया है। बदमाश पूर्व में भी चोरी की वारदातें कर चुके है। चिमनगंज थाना क्षेत्र में 28 सितंबर को राजीवनगर स्थित सीता पति मानसिंह के […]