आईआईटी पटना में महिदपुर की दिव्या ग्रोवर को गोल्ड मेडल

महिदपुर, अग्निपथ। भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) पटना के आठवे दीक्षांत समारोह में महिदपुर के पंजाबी समाज की होनहार बालिका एमटेक की टॉपर दिव्या पिता राजकुमार ग्रोवर को सिविल एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग में चेयरमैन गोल्ड मेडल एवं इंस्टीट्यूट सिल्वर मेडल से विभूषित किया गया।

दिव्या की प्रारंभिक शिक्षा दी एमीनेन्ट हाइट्स स्कूल महिदपुर तथा महिदपुर पब्लिक स्कूल में हुई है। गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल से सम्मानित होने पर परिजन, पंजाबी समाज एवं ईष्ट मित्रों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Next Post

इस राज्य में 1 जनवरी से लग जाएगा बोतल बंद पानी पर बैन

Sun Oct 3 , 2021
गंगटोक । सिक्किम में एक जनवरी 2022 से बोतल बंद पानी पर पूरी तरह प्रतिबंधित हो जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री पीएस तमांग ने शनिवार को इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हिमालयी राज्य में 1 जनवरी, 2022 से पैकेज्ड मिनरल वाटर पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। राज्य में ताजा और […]

Breaking News