होशंगाबाद। जिले के पचमढ़ी में डी-लाइट होटल में 4 पुलिसकर्मी साथियों के साथ जुआ खेलते पकड़े गए हैं। पुलिस ने होटल के कमरे से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके 62 हजार रुपए मिले हैं। पचमढ़ी थाने के कॉन्स्टेबल नीलेश कीर को एसपी गुरकरन सिंह ने निलंबित कर दिया है। इसके पहले भी जिले में पुलिसकर्मी जुआ खेलते पकड़े गए हैं।
पचमढ़ी थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी रुपलाल उइके ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी कि डी-लाइट होटल के कमरा नंबर 306 में जुआ चल रहा है। थाना प्रभारी टीम लेकर डी-लाइट होटल पहुंचे। कमरा खुलवाया तो दस लोग जुआ खेलते मिले। आरोपियों में चार पुलिसकर्मी शामिल थे। एसआई एस जॉन, आरक्षक रामरतन राजपूत, प्रदीप धाकड़ पीटीएस में और आरक्षक निलेश कीर पचमढ़ी थाने में तैनात हैं।
पुलिसकर्मी सहित 10 लोगों पर केस दर्ज
पचमढ़ी की डी-लाइट होटल में कमरा नंबर 306 में पुलिसकर्मियों के साथ हेमंत अहिरवार, फरीद खान, गोल्डी उर्फ गोपाल राजेश पाल, कपिल अहिरवार, मोहनलाल अहिरवार, राजकुमार झा सभी निवासी पचमढ़ी भी पकड़े गए हैं। सभी पर जुआ एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।
पुलिसकर्मियों पर विभागीय तौर पर होगी कार्रवाई
जुआ में पकड़ाए चारों पुलिसकर्मियों पर विभाग की तरफ से भी कार्रवाई होगी। थाने में पदस्थ आरक्षक को निलंबित कर दिया गया, लेकिन पीटीएस में पदस्थ तीनों पुलिसकर्मियों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई अभी तक नहीं हुई। पीटीएस आरआई अनिता सिवड़े ने कहा कि पचमढ़ी थाने से आप जानकारी लें। हमारे पास अभी तक कोई लिखित में जानकारी नहीं आई है।