रोजवास टोल नाके पर मनमानी के खिलाफ करणी सेना ने दिया धरना

Shajapur toll protest karni sena

शाजापुर, अग्निपथ। रोजवास जोड़ हाईवे पर टोल टैक्स की मनमानी वसूली को लेकर राजपूत करणी सेना पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। करीब दो घंटे तक नारेबाजी के साथ चले प्रदर्शन के बाद एसडीएम एकता जायसवाल को ज्ञापन सौंपकर टोल टैक्स को कम किए जाने की मांग की गई।

करणी सेना सदस्य रविवार को बड़ी संख्या में रोजवास टोल नाके पर पहुंचे और यहां टोल कर्मियों द्वारा वाहन चालकों के साथ की जा रही अभद्रता तथा मनमाने टैक्स वसूली को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।इस मौके पर करणी सेना पदाधिकारियों ने कहा कि रोजवास टोल नाके पर मनमाना टैक्स वसूला जा रहा है और इस बात पर यदि वाहन चालक आपत्ति जताते हैं तो उनके खिलाफ टोल के जिम्मेदार झूठा प्रकरण पुलिस में दर्ज करा देते हैं। टोलकर्मियों की इस मनमानी के खिलाफ करणी सेना इसको लेकर लगातार प्रदर्शन करेगी। वहीं टोल नाके पर बाहरी लोगों की बजाय स्थानीय लोगों को नौकरी पर रखने की मांग की गई।

करणी सेना के प्रदर्र्शन की सूचना मिलने पर टोल के जिम्मेदार अधिकारी इंदौर से रोजवास टोल नाके पर पहुंचे और यहां प्रदर्शनकारियों से चर्चा कर पंद्रह दिनों में मांगों को पूरा किए जाने का आश्वासन दिया।

टोल टैक्स में राहत नही

गौरतलब है कि रोजवास टोल नाके पर टैक्स की वसूली को लेकर शुरूआती दौर से ही बखेड़ा होता आया है, क्योंकि टोल के आसपास रहने वाले लोगों से भी एक तरफ का करीब 120 रुपये टोल वसूला जा रहा है। पूर्व में भी विभिन्न संगठनों के प्रदर्शन के बाद कुछ दिनों तक आसपास के लोगों को टैक्स में राहत दी गई थी लेकिन एक बार फिर से आसपास के लोगों से भी दूरी से आने वाले वाहनों की तरह ही टैक्स वसूल किया जा रहा है।

Next Post

'हलधर नाग' : गमछा और बनियान पहने नंगे पैर पहुंचे थे 'पद्मश्री पुरस्कार' लेने

Mon Oct 4 , 2021
नई दिल्ली, अग्निपथ। ‘सादा जीवन, उच्च विचार’… ये कहावत 21वीं सदी में फ़िट नहीं बैठती है. इसके पीछे का प्रमुख कारण है पैसा. इंसान आज सिर्फ़ और सिर्फ़ पैसों के पीछे भाग रहा है, लेकिन इस देश में एक ऐसा इंसान भी है जो क़ाबिल होने के बावजूद धन-दौलत की […]