11 मकान वालों को मिलेंगे 12 करोड़ 46 लाख; महाकाल मंदिर के सामने जमीन अधिग्रहण के लिए एसडीएम ने तय किया मुआवजा

उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर मन्दिर परिसर के विस्तार के लिए सामने वाले हिस्से में बने 11 मकानों के अधिग्रहण के लिए सोमवार को अवार्ड पारित कर दिए गए हैं। मंदिर के सामने वाले हिस्से में 11 मकानों की 1274 वर्ग मीटर जमीन के अधिग्रहण के लिए 12 करोड़ 46 लाख रुपए मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे।

महाकालेश्वर मंदिर के सामने वाले 11 मकानों के अधिग्रहण की कार्यवाही लगभग 2 माह से प्रक्रिया में थी। एसडीएम कार्यालय द्वारा सोमवार को इस प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है। जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया में धारा-21 अन्तर्गत संपत्तियों के मालिकों से आपत्तियां मंगाई गई थी। 11 मकानों के लिए 14 आपत्तियां एसडीएम संजीव साहू को मिली थी। कहीं मकान-मालिक किराएदार संबंधी विवाद था, कहीं परिवार में संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद सामने आया।

इन सभी 14 आपत्तियों का निराकरण कर दिया गया है। 3 मामलों में संपत्ति संबंधी विवाद कोर्ट में प्रचलित होने की वजह से जमीन अधिग्रहण की रकम कोर्ट में जमा कराई जाएगी। आपत्तियों का निराकरण करने के बाद पारित हुए अवार्ड में से 1 करोड़ 37 लाख रुपये मकानों के लिए और 11 करोड़ 9 लाख रुपये जमीन के लिये सम्बन्धित मकान मालिकों को दिये जायेंगे।

अब जारी होगा धारा 37 का नोटिस

मंदिर के सामने वाले 11 मकानों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने से पहले महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा एसडीएम कार्यालय में जमीन अधिग्रहण की 10 प्रतिशत राशि अग्रिम जमा कराई थी। अब जबकि अवार्ड पारित करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है लिहाजा अधिग्रहण की पूरी रकम जमा कराने के लिए एसडीएम कार्यालय से महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को पत्र लिखा गया है।

जैसे ही मंदिर समिति पूरी रकम जमा करा देगी, एसडीएम कार्यालय से जमीन मालिकों को धारा 37 के अंतर्गत नोटिस जारी कर जमीन अधिग्रहण की विधिवत सूचना दी जाएगी। उन्हें बताया जाएगा कि आपकी कितनी जमीन लेकर कितना मुआवजा दिया जा रहा है। इसके साथ ही जमीन मालिकों के बैंक खातों में अधिग्रहण के रूपए डालकर उन्हें 7 दिन में जमीन खाली करने को कहा जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में लगभग एक माह का समय लग सकता है।

Next Post

जलविहार करते महाकाल डूबने से बचे, नौका में भर गया था पानी

Mon Oct 4 , 2021
फव्वारे के नीचे आने के कारण जल भराया, लोग वीरभद्र अखाड़ा तोडऩे का परिणाम बता रहे उज्जैन, अग्निपथ। उमा सांझी महोत्सव में भगवान महाकाल और पार्वती को कोटि तीर्थ कुंड में नौका विहार कराया जाता है। लेकिन मंदिर गलियारों में चर्चा है कि नौका विहार के दूसरे दिन सोमवार सुबह […]