उज्जैन, अग्निपथ। मंदिर से लौट रही शिक्षिका के गले से बदमाश ने सोमवार रात 8 बजे चेन झपटने की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश की तलाश में पुलिस ने सर्चिंग शुरू कर दी थी।
वैशालीनगर में रहने वाली पुष्पलता व्यास (60) नमक मंडी स्कूल में शिक्षिका है। शाम को समीप रहने वाली महिला के साथ मंदिर दर्शन करने गई थी। जहां से लौटकर आते समय घर से कुछ दूरी पर ही सामने से तेज र तार में बाइक पर सवार होकर आये बदमाश ने चेन झपटी और भाग निकला। शिक्षिका और साथ मौजूद महिला ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश गलियों में होता हुआ फरार हो गया था।
जानकारी लगते ही माधवनगर पुलिस वैशालीनगर पहुंच गई थी। थाना प्रभारी मनीष लोधा ने टीम को बदमाश की तलाश में सर्चिंग पर लगा दिया था। वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे थे। देर रात तक बदमाश का सुराग नहीं लग पाया था।
लॉकडाउन खुलने के बाद से माधवनगर थाना क्षेत्र में तीसरी वारदात होना सामने आया है। एक वारदात आजादनगर, दूसरी लक्ष्मीनगर चौराहा पर पूर्व में हो चुकी है। बदमाशों का अब तक सुराग नहीं लग पाया है।
निनौरा शराब दुकान में हजारों की चोरी
उज्जैन, अग्निपथ। इंदौररोड पर रविवार-सोमवार रात शराब दुकान में चोरी की वारदात हो गई। बदमाश शराब की बोतलों के साथ गल्ले में रखे रुपये चुराकर ले गये हैं। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि निनौरा शराब दुकान में अज्ञात बदमाशों ने चद्दर तोडक़र 2 पेटी बीयर, 12 बोतल अंग्रेजी शराब और गल्ले में रखे रुपये चोरी किये हैं।
दुकान के कर्मचारी ऋषभ पिता बिहारीलाल जायसवाल की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। ऋषभ के अनुसार रात को दुकान बंद होने के बाद वह सो गया था। सुबह जागने पर चद्दर टूटी देखी। बीयर और शराब के साथ हजारों रुपये की सिल्क गायब थी। बदमाशों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी क्षतिग्रस्त कर दिये थे। पुलिस के अनुसार मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात करने वालों का सुराग लगा लिया जाएगा।
बेग चोरी मामले में महिला का बढ़ा रिमांड
उज्जैन, अग्निपथ। कृषि उपज मंडी में व्यापारी का बेग चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने रिमांड पर लिया था। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश कर एक दिन का रिमांड और बढ़वाया गया है। महिला की दूसरी साथी शनिवार को जेल भेज दी गई थी। चिमनगंज थाने के एसआई यादवेंद्र परिहार ने बताया कि व्यापारी रुपेश पाटनी की दुकान से शुक्रवार को महिलाओं ने चार लाख से भरा बेग चोरी कर लिया था।
व्यापारियों ने 2 महिलाओं को पकडक़र पुलिस के सुपुर्द किया गया था। बेग नहीं मिल पाया था। शनिवार को पकड़ाई दोनों महिलाओं को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से अंजु पंवार को रिमांड पर लिया गया था। दूसरी महिला को जेल भेजा गया है। सोमवार को अंजु का रिमांड खत्म होने पर न्यायालय में पेश कर एक दिन की अवधि और बढ़वाई गई है। पूछताछ में अब तक रुपयों से भरे बेग का सुराग नहीं लग पाया है।
महिला अपनी साथी महिलाओं के नाम भी नहीं बता रही है। लगातार बरगलाने का काम अंजु द्वारा किया जा रहा है। महिलाओं ने जयसिंहपुरा और दुर्गा प्लाजा फ्रीगंज में भी शुक्रवार को दो वारदातें की थी। जिसका सुराग भी पूछताछ में नहीं मिल पाया है। जबकि दुर्गा प्लाजा में हुई वारदात के बाद पकड़ी गई महिलाओं के फुटेज भी सामने आये थे।
चाकू की नोंक पर गल्ले से लूटे थे रुपये, पकड़ाया
उज्जैन, अग्निपथ। रेडिमेट कपड़े की दुकान में चाकू की नोंक पर गल्ले से रुपये लूटने वाला बदमाश कुछ घंटे में पकड़ा गया। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
सम्राटनगर में रहने वाला आमिर मिर्जा एसएस कलेक्शन नाम से भागसीपुरा में रेडिमेट कपड़ों की दुकान चलता है। रविवार देर शाम दुकान पर नशे की हालत में महाकाल थाना क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश अकबर पिता हमीद पहुंचा और कपड़े दिखाने का कहा। आमिर ने कपड़े दिखाने लगा तभी उसने चाकू निकाल लिया और अड़ाकर जान से मारने की धमकी देते हुए गल्ला खोल उसमें रखे रुपये निकाल लिये।
बदमाश के भागते ही आमिर ने मामले की सूचना खाराकुआं थाना पुलिस को दी। पुलिस ने बदमाश की तलाश शुरू करते हुए कुछ घंटे बाद ही महाकाल क्षेत्र से उसे हिरासत में ले लिया। जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर चाकू बरामद किया है। बदमाश पर पूर्व में भी अड़ीबाजी और धमकाने के कई मामले दर्ज है।